कोलकाता में ‘शेरदिल’ : पंकज त्रिपाठी एवं श्रीजीत मुखर्जी ने खाए गोलगप्पे

कोलकाता । अभिनेता पंकज त्रिपाठी एवं निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ‘शेरदिल : द पीलीभीत सागा’ के प्रचार के लिए कोलकाता पहुँचे। वन और मनुष्य के सम्बन्धों और उसकी जीजिविषा को दर्शाती फिल्म शहरीकरण के दुष्प्रभाव को दर्शाती है। पंकज और श्रीजीत ने फिल्म प्रचार के साथ कोलकाता की सैर की। पंकज ने गोलगप्पों का भी आनन्द लिया। ‘शेरदिल’ में पंकज त्रिपाठी का किरदार बाघ के हाथों अपना शिकार करवाने के लिए जंगल में जाता है, पर फिल्म इससे आगे की कहानी है जो भ्रष्ट व्यवस्था पर करारा व्यंग्य करती है। संवाददाता सम्मेलन में निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी एवं नायक पंकज त्रिपाठी ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियाँ साझा कीं। निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी ने कहा कि ‘शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ उनके दिल के काफी करीब है। इस तरह के विषय पर कभी फिल्म नहीं बनायी गयी है। पंकज त्रिपाठी, नीरज कबी, सयानी गुप्ता जैसे कलाकारों के साथ काम करके खुद को सम्मानित महसूस कर रहा हूँ। उम्मीद है कि फिल्म दर्शकों को पसन्द आएगी। मीडिया से बात करते हुए पंकज त्रिपाठी ने कोलकाता आने पर खुशी जताते हुए कहा कि यह समचमुच सिटी ऑफ जॉय है। शेरदिल: द पीलीभीत सागा’ को कोलकाता में प्रचार करना हमेशा खास रहेगा। निर्देशक श्रीजीत कोलकाता से ही हैं तो इस शहर में तो आना ही था मुझे उम्मीद है कि दर्शक फिल्म में गंगाराम का मेरा किरदार पसन्द करेंगे जो कि अपने परिवार और अन्य ग्रामीणों को सरकारी मुआवजे का लाभ दिलवाने के लिए खुद जंगल जाता है। टी सीरिज और रिलायंस इन्टरटेन्मेंट द्वारा प्रस्तुत इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, रिलायंस इन्टरटेन्मेंट है। फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज कबी, सयानी गुप्ता समेत अन्य कलाकार हैं। फिल्म का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।