प्रेमचंद भारतीयता के लेखक हैं-शुभ्रा उपाध्याय

कोलकाता । कोलकाता का प्रतिष्ठित कॉलेज खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज की ओर से प्रेमचंद जयंती के अवसर पर ‘प्रेमचंद स्मृति व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज के आचार्य डॉ सुबीर कुमार दत्त ने कहा कि यह व्याख्यनमाला विगत बारह वषों से आयोजित हो रहा है। उन्होंने हिंदी विभाग की सक्रियता की प्रशंसा करते हुए आमंत्रित वक्ता एवं श्रोताओं के प्रति आभार प्रकट किया। विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा उपाध्याय ने प्रेमचंद के लेखन और चिंतन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद भारतीयता के लेखक हैं। मुख्य वक्ता क्वींस कॉलेज की प्रोफेसर डॉ शुभा श्रीवास्तव ने प्रेमचंद के लेखन में उपस्थित समग्रता पर सारगर्भित व्याख्यान दिया। उन्होंने कहा कि प्रेमचंद के पात्र हमारे समाज के पात्र हैं। उनके प्रति प्रेमचंद की प्रतिबद्धता निरंतर बनी रही। उन्होंने विशेष रूप से ‘प्रेमाश्रम’ का समाजशास्त्रीय विश्लेषण किया।उन्होंने प्रेमाश्रम की समस्याओं के साथ उसकी प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.राहुल गौड़ और धन्यवाद ज्ञापन विभाग की शिक्षिका मधु सिंह ने दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।