विश्व के शीर्ष 10 प्रेरक स्कूलों में शामिल हुआ हावड़ा का सेमिरिटन मिशन

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित सेमेरिटन मिशन स्कूल दुनिया के टॉप 10 प्रेरणादायक स्कूलों में शामिल हुआ है। यूके केंद्रित संस्थान टी-4 एजुकेशन ने अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त संस्थाओं के साथ मिलकर दुनिया भर में ऐसे स्कूलों पर एक शोध किया है और उसकी सूची तैयार की है। उक्त सूची में दुनिया के शीर्ष दस स्कूलों में हावड़ा के स्कूल को शामिल किए जाने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

उन्होंने शुक्रवार को ट्विटर पर लिखा है, “यह जानकारी साझा करते हुए मुझे खुशी हो रही है कि हावड़ा का सेमेरिटन मिशन स्कूल दुनिया भर के 10 शीर्ष प्रेरणादायक स्कूलों में से एक है। यूके स्थित शोध संस्थान टी-4 ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित निकायों के साथ साझेदारी में विश्व के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों को पुरस्कार के लिए चुना है। उन स्कूलों को चुना गया है जो प्रतिकूल परिस्थितियों को काबू पाने में प्रेरणादायक रहे हैं और उसमें हावड़ा का यह स्कूल टॉप टेन में शामिल है। इसके लिए बधाई और शुभकामनाएं।’’

( साभार – सलाम दुनिया डिजिटल)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।