सीआरपीएफ जवानों ने निभाया भाई का फर्ज, शहीद साथी की बहन की शादी में आए साथ

0
274

रायबरेली : यूपी के रायबरेली जिले में सीआरपीएफ के जवान एक शहीद की बहन की शादी में भाई की भूमिका नें नजर आए। दरअसल, सीआरपीएफ के शहीद जवान की बहन की शादी हो रही थी। तभी कुछ जवान मंडप में पहुंच गए और भाई का फर्ज निभाया। जवानों ने शहीद की बहन को विदा भी किया। इस दौरान वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गई। ये शादी थी शहीद कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की। भाई का फर्ज निभाते सीआरपीएफ जवानों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो गई हैं। सीआरपीएफ ने जवानों के इस काम की तारीफ की है। सीआरपीएफ के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शादी की तस्वीरें ट्वीट की गई हैं। ट्वीट में लिखा है कि सीआरपीएफ जवान बड़े भाई की तरह शहीद कांस्टेबल शैलेंद्र प्रताप सिंह की बहन की शादी में पहुंचे। गौरतलब है कि कांस्टेबलशैलेंद्र प्रताप सिंह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। सीआरपीएफ जवानों पर ये हमला 5 अक्टूबर को हुआ था। कैप्टन शैलेंद्र प्रताप सिंह 110 बटालियन के जवान थे।

Previous articleभवानीपुर कॉलेज में आर जे प्रवीण ने की एंकरिंग पर चर्चा
Next articleबंगाल की दुर्गा पूजा को यूनेस्को ने दिया ‘सांस्कृतिक विरासत’ का दर्जा
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

10 − eight =