ला मार्टिनियर फॉर ब्वॉयज में तीन दिवसीय पैट्रियोटिक मीट आयोजित

कोलकाता । स्वाधीनता के 75वें वर्ष पर हाल ही में ला मार्टिनियर फॉर ब्वायज में देशभक्ति परकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस तीन दिवसीय पैट्रियोटिक मीट में विद्यालय के आत्मोदय भवन में वाद – विवाद समेत अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। गत 10 अगस्त मिडिल स्कूल में वाद – विवाद प्रतियोगिता में छठीं से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता की विजेता बी.डी.एम. इंटरनेशनल की एंजिल भट्टाचार्य बनी जबकि ला मार्टिनियर फॉर गर्ल्स की लावण्या जैन द्वितीय स्थान पर रही।  लोरेटो डे स्कूल, इलियट रोड की वेदिका टंडन और बी.डी. एम इंटरनेशनल  की अवनी ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया। 13 अगस्त को समारोह के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए।  इन गतिविधियों में नृत्य, संगीत,देश भक्ति गीत शामिल थे। प्रतिभागी शिक्षण संस्थानों में राजस्थान विद्या मंदिर, सिल्वर प्वाइंट स्कूल, सेंट स्टीफन्स, हावड़ा, लारेटो डे स्कूल धर्मतल्ला, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेंट  स्टीफेंस, नेपालगंज, सेंट  मैरी स्कूल दमदम, कलकत्ता इम्यूनल स्कूल, सैफी गोल्डेन जुबली इंग्लिश पब्लिक स्कूल, सेंट जोसेफ काॅलेज, पार्थ मेमोरियल स्कूल, यंग हॉरिजन स्कूल, जुलियन डे स्कूल कोलकाता, जुलियन डे स्कूल हावड़ा, ला मार्टीनियर फाॅर गर्ल्स, ला मार्टीनियर फाॅर ब्वायज विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रधान अतिथि एयर कमांडर महेश अग्रवाल एवं मुख्य अतिथि राजीव कुमार झा ने आयोजन की सराहना की। कुछ स्कूल के प्रधानाचार्यों वीडियो सन्देश के माध्यम से शुभकामनाएं भेजीं। ला मार्टीनियर फाॅर ब्वायज स्कूल के कार्यवाहक प्रिंसिपल जाॅन स्टीफन्स, विद्यालय के सचिव सुप्रियो धर ने बच्चों को प्रेरक वजन कहे। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम का संचालन पहले दिन डेल रे और चंदन कुमार ने किया जबकि अंतिम दिन का  संचालन अदिति राज सिंह एवं आरव बच्छावत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक बलवंत सिंह ने किया।

priti- shaw