एचआईटीके में इंडियन प्लंम्बिंग एसोसिएशन स्टूडेंट्स चैप्टर

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता में इंडियन प्लंम्बिंग एसोसिएशन स्टूडेंट्स चैप्टर आरम्भ किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन, कोलकाता चैप्टर के अध्यक्ष अभय पसारी उपस्थित थे । उनके साथ इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन, कोलकाता चैप्टर के सचिव समीरन बानिक और इंडियन प्लंबिंग एसोसिएशन, कोलकाता के सचिव सुदीप दास मौजूद थे । यह कार्यक्रम सिविल इंजीनियरिंग विभाग, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित किया गया था।
इस अवसर पर अभय पसारी ने भारतीय प्लंबिंग एसोसिएशन द्वारा छात्रों को दी जाने वाली सहायता के बारे में बात की जिससे उन्हें भारतीय प्लंबिंग उद्योग में उपयोग की जाने वाली नवीनतम तकनीकों को जानने में मदद मिली। इस कार्यक्रम में जादवपुर विश्वविद्यालय के जल संसाधन अभियांत्रिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ. आशीष मजुमदार भी उपस्थित थे। उन्होंने हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता स्टूडेंट्स चैप्टर आरम्भ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के.अग्रवाल, एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी, हेरिटेज इंस्टीट्यूट के रजिस्ट्रार डॉ. सुजीत बरुआ एवं सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष प्रो. तापस साधु भी उपस्थित थे ।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।