परिश्रम, समर्पण और प्रतिबद्धता से ही पूरे हो सकते हैं सपने – चन्द्रशेखर घोष

हेरिटेज बिजनेस स्कूल में विद्यार्थियों को दिये सफलता के गुर

कोलकाता । हेरिटेज बिजनेस स्कूल में एक परिचर्चा आयोजित की गयी। इस परिचर्चा में बन्धन बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं सीईओ चन्द्रशेखर घोष मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। घोष ने बन्धन बैंक के निर्माण और अपने संघर्ष की कहानी साझा की। उन्होंने कहा कि सपने परिश्रम, समर्पण और प्रतिबद्धता से ही पूरे हो सकते हैं। आप अगर किसी उद्देश्य के प्रति समर्पित हो जाते हैं तो चीजें सही होने लगती हैं। इस अवसर पर हेरिटेज बिजनेस स्कूल के चेयरमैन एच.पी. बुधिया, द हेरिटेज कॉलेज के चेयरमैन संजय अग्रवाल, द हेरिटेज स्कूल की एसएमसी की सदस्य स्वाति बुधिया सरावगी और बन्धन बैंक के निदेशक तथा हेरिटेज बिजनेस स्कूल के मेंटर अनूप सिन्हा भी उपस्थित थे। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के निदेशक प्रबीर राय, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. के. के. चौधरी, हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के प्रिंसिपल एवं केबीटी (उच्च शिक्षा) के वरिष्ठ निदेशक प्रो. बासव चौधरी, द हेरिटेज कॉलेज के टीचर इन्चार्ज प्रो. अमिताभ घोष, बीओजी के सदस्य प्रो. देविन्दर बन्वेत भी उपस्थित थे। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल ने सत्र को प्रेरक एवं संस्थान की गतिविधियों का अंग बताया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।