“बस मेरा सम्मान करो”

-दीपा ओझा

नहीं मांगती कुछ मैं तुमसे
बस मेरा सम्मान करो
सपना सबके जैसा ही
मेरा भी साकार करो
अपने जैसा समझ मुझे भी
मेरा ना तुम अपमान करो
सुनो समाज हितैषियों
गर कुछ ना कर पाओ तो
बस इतना तुम ध्यान करो
केवल मेरा तुम मान करो
बस मेरा सम्मान करो

विनती नहीं
है मेरी ये घोर गर्जना
इसको ना नज़रअंदाज़ करो
सुनो धर्म पुजारियों
कर अधर्म तुम
अब ना धर्म की बात करो
केवल मेरा तुम मान करो
बस मेरा सम्मान करो

तुम धर्म- धर्म चिल्लाते हो
धर्म का मर्म समझ क्या पाते हो
पूज कर शक्ति स्वरूपा जगदम्बा को
निज मिथ्या शक्ति पर
अति अभिमान जताते हो

अबला कह मुझे
खुद को बलवान बताते हो
रख पर्दे में मुझको तुम
सुरक्षा का एहसान जताते हो
रख घर में महंगी वस्तु सा
सुख- सुविधा का गान सुंनाते हो

तो सुनो अब यह कथन सुनो
जागीर नहीं तुम्हारी सम्पत्ति नहीं मैं
लाज- साज सम्मान हूँ कुल की
मुझको तुम शिरोधार्य करो
केवल मेरा तुम मान करो
बस मेरा सम्मान करो

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।