भवानीपुर कॉलेज के दीक्षांत समारोह में 3 हजार विद्यार्थियों को डिग्री

कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज के दीक्षांत समारोह 2022 में सर्वोच्च अंक प्राप्त चार हजार विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की गई ।स्नातक और स्नातकोत्तर श्रेणी जिसमें बीकॉम, बीए, बीएसई, बीबीए, एमए, एमकॉम के विद्यार्थियों को डिग्री और मेडल प्रदान किए गए। कार्यक्रम सत्रह भागों में विभाजित किया गया है और 26-27-28 मई तीन दिनों तक छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। डीन प्रो दिलीप शाह ने प्रत्येक सत्र के उद्घाटन सत्र को आरंभ करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। वहीं हर सत्र में विभागाध्यक्ष, शिक्षकों और मैनेजमेंट के पदाधिकारियों ने विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान कर विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। 2019-20-21 के बैच के 3325 विद्यार्थियों को डिग्री दी गई जिनमें स्नातकोत्तर के 276,बीकॉम के 2576, बीबीए के 88,बीएससी के 161, बीए के 224 विद्यार्थी रहे। इस अवसर पर दीक्षांत उद्घाटन समारोह 2022 में प्रमुख में डीन प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, मैनेजमेंट के पदाधिकारियों में उमेद ठक्कर, रेणुका शाह आदि कई गणमान्य अतिथियों का योगदान रहा। वर्तमान छात्र – छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कॉलेज के अध्यक्ष मिराज डी शाह ने सभी विभागों के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक गणों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर प्रो दिलीप शाह ने कार्यक्रम के हर सत्र के आरंभ में और अंत में, विद्यार्थियों को एक साथ शुभकामनाएं दीं और कॉलेज में होने वाली सभी गतिविधियों के विषय में बताया। कार्यक्रम की परिकल्पना में सोहिला भाटिया का विशेष योगदान रहा। वर्तमान विद्यार्थियों ने संचालन, वॉलंटियर्स एवं सभी व्यवस्थाओं में भाग लिया है। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।