भारतीय भाषा परिषद सभागार में साहित्य टाइम्स देवी अवार्ड 22 संपन्न 

कोलकाता ।साहित्य टाइम्स और विश्व गुजराती सखी समाज ने देवी अवार्ड 22 का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह समारोह का आरंभ देवी दुर्गा की स्तुति से हुआ जो नृत्यांगना अॉन्ड्रिला की टीम द्वारा किया गया।
साहित्य टाइम्स और विश्व गुजराती सखी समाज के तत्वावधान में देवी अवार्ड 2022 के लिए सभी दस महिला प्रतिभाओं का स्वागत और देवी अवार्ड 22 से नवाज़ा गया है जिन्होंने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई है ।डॉ सोमा बंदोपाध्याय कुलपति डायमंड हार्बर विश्विद्यालय और शिक्षण प्रशिक्षण, सायना बक्शी सांस्कृतिक और संगीत, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी , भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज, डॉ डॉली गुप्ता डर्मेटोलॉजी, डॉ दीपाली सिंघी प्रिसिंपल जे डी बिरला, प्रीति दोशी स्कूल और सांस्कृतिक क्षेत्र, विद्या भंडारी हिंदी कवयित्री, गुंजन अज़हर भाषा अनुवाद, अलका जालान अलका जालान फाउंडेशन, डॉ प्रीति गंतारा एक्युप्रेशर को देवी अवार्ड 22 दिया गया।
उद्घाटन समारोह में भारतीय भाषा परिषद, साहित्य टाइम्स, विश्व गुजराती सखी समाज, शब्दाक्षर, साहित्यिकी, लिटिल थेस्पियन और भारत जैन महामंडल लेडिज विंग के गणमान्य प्रमुख अतिथियों ने भाग लिया।
निवेदन संस्थाओं में भारतीय भाषा परिषद की अध्यक्ष डॉ कुसुम खेमानी, उपाध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा, डायरेक्टर डॉ राज्यश्री शुक्ला, सचिव घनश्याम सुगला, भारत जैन महामंडल लेडिज विंग कोलकाता की अध्यक्ष सरोज भंसाली और उपाध्यक्ष अंजू सेठिया , श्री केलकटा गुजराती समाज के अध्यक्ष रवीन्द्र बाघानी, सेक्रेटरी चंद्रिका बेन शाह , लिटिल थेस्पियन की प्रमुख उमा झुनझुनवाला एवं आफताब आलम , इंद्रधनुष से नरेंद्र कपाडिया, दीपक गठानी, मनीष सेठ , तारा कैंसर फाउंडेशन से बाबू भाई पटेल, जगदीश भाई पटेल, निपुन कोठारी , शब्दाक्षर से रवि प्रताप सिंह, दया शंकर मिश्रा, अनामिका सिंह,नवीन कुमार सिंह,अंजू छारिया, साहित्यिकी से डॉ गीता दूबे, वाणीश्री बाजोरिया, डॉ मंजुरानी गुप्ता, डॉ सुषमा हंस, उषा श्राफ, बबिता मांधडा़ आदि की भागीदारी है ।
इस अवसर पर तीन पूजा पंडालों के प्रमुख को भी सम्मानित किया गया। सामाजिक सांस्कृतिक क्षेत्र और संगीत साधक सायना बक्शी और पार्षद असीम ने धन धान्य पुष्प से भरा हमारा देश बांग्ला गीत गाकर दुर्गा पूजा के लिए सभी महिला प्रतिभाओं का गौरव बढ़ाया।
साहित्य टाइम्स गत पांच वर्षों से पश्चिम बंगाल कोलकाता में माँ दुर्गा का आह्वान होने के साथ ही स्त्री शक्तियों को देवी अवार्ड के लिए से सम्मानित करता आ रहा है। तेजस्वी चेहरों वाली दस देवियों की विविध दिव्य शक्तियों को सम्मानित करने के लिए भारतीय भाषा परिषद का सभागार पूर्ण रूप से खचाखच भरा हुआ था सभी उनका उत्साहवर्धन कर रहे थे। लिटिल थेस्पियन के कलाकारों द्वारा हिंदी भाषा पर एक लघु वार्ता प्रस्तुति दी गई।

शिक्षा,भाषा, संगीत, साहित्य, संस्कृति, चिकित्सा, सामाजिक और सांस्कृतिक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहीं विभिन्न महिला प्रतिभाएंँ जो पश्चिम बंगाल और देश का गौरव हैं, सभी स्त्री प्रतिभाओं को देवी अवार्ड 2022 से सम्मानित करने के पहले उनके विशिष्ट कार्यों की अॉडियो विजुअल सुनी गयी फिर सभी निवेदक संस्था प्रमुखों द्वारा पुष्प स्तवक और उपहार दिया गया। दिलीप भाई आथ, डॉ कुसुम खेमानी, भावना हिमानी , उमा झुनझुनवाला, पायल भंसाली, जितेश गांधी, मनीषा कोटेचा, जिनेश भंसाली, रितु मजमूदार, पूनम पाल, दीपक गठानी आदि प्रमुख रूप से सहयोगी रहे।
साहित्य टाइम्स की टीम डॉ केयुर मजमूदार, डॉ वसुंधरा मिश्र, अमित मुंधड़ा , डॉ अल्पना सिंह, अंकित शाव, निशा सिंह राजपूत सरदार ने कार्यक्रम का संचालन किया। तकनीक सहयोग रोशन झा, मुख्तार और उनकी टीम को जाता है। इस अवसर पर डॉ मंजुरानी गुप्ता, डॉ सुषमा हंस,बबीता मांधडा़, उषा श्राफ, रावेल पुष्प, नवीन कुमार, रवि प्रताप सिंह, सुरेश चौधरी, दयानंद मिश्रा आदि की उपस्थिति रही। नवीन कुमार सिंह और रवि प्रताप सिंह,ने साहित्य टाइम्स को अपनी जोश भरी कविता के साथ धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सभी लोगों ने दोपहर का प्रसाद ग्रहण किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।