महिला दिवस पर ‘शी’ ने 20 महिलाओं को आइवा अवार्ड्स से किया सम्मानित

कोलकाता : ‘शी’ इवेन्ट्स की ओर से हाल ही में आइवा अवार्ड्स समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 20 महिलाओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में रेवा रॉय (सामाजिक कार्य), सिने स्टार मउबनी सरकार (अभिनय), सुचेतना दे (गीतकार), ब्रिगेड जोन्स (आईकॉन मेकअप आर्टिस्ट), पांचाली दत्ता (कुलिनरी आर्टिस्ट), मिनी अरोड़ा (पंजाबी होम शेफ), सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया (जर्नलिस्ट ऑफ डिकेड), कृष्णा राय (आइकॉन फोटो जर्नलिस्ट) , अनुराधा कपूर (आइकॉन ऑथर ) , पत्राली बनर्जी (वोकेशनल ट्रेनिंग (मेकअप) ), आलिया रजा (एक्जिबिटर ऑफ द इयर), बाधन सरकार (फूड ब्लॉगर), पियाल बनर्जी (कॉस्ट्यूम डिजाइनर), हुमा रेहान (न्यूट्रिशनिस्ट), हेरा नफीस (आईकॉनिक लॉयर), सदफ आसिफ (इंटीरियर डिजाइनर ऑफ द इयर), रिंकी साहा (ग्लोरियस दीवा), डॉ. मधुमिता सेनगुप्त ( प्रेरक वक्ता), शर्मीली दास ( मोस्ट प्रॉमिसिंग पी आर पर्सना), प्रियंका चौधरी (मोस्ट प्रॉमिसिंग पेजेंट्री विनर), शामिल थीं।

 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिनेत्री पापिया अधिकारी के अतिरिक्त टेकनो इंडिया के निदेशक सुजय विश्वास, एबीएमएफ की अध्यक्ष नंदिनी भट्टाचार्य, आईसीसीआर के क्षेत्रीय निदेशक आर. एन. गोस्वामी, पूर्व सम्पादक सोमा लाहिड़ी, प्रख्यात ब्लॉगर कोन्निका दे और बेस्ट फ्रेंड्ज फिलॉनथ्रॉपी क्लब की चेयरपर्सन पायल वर्मा मौजूद रहीं। ‘शी इवेंट्स’  की संस्थापक निदेशक तथा आइवा अवार्ड्स की आयोजक शगुफ्ता हनाफी ने कहा कि इस पुरस्कार समारोह की सफलता को देखकर उनको बढ़ती हुई जिम्मेदारी का अनुभव हो रहा है और अगली बार आइवा अवार्ड्स और भी वृहद रूप में होगा। कार्यक्रम का संचालन निशा सलूजा और रौनक ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।