रूबी पार्क पब्लिक स्कूल ने आयोजित किया ‘कौशल’

कोलकाता : रुबी पार्क पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित ‘कौशल’ कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ ऑनलाइन ज़ूम के माध्यम से ४ सितम्बर २०२१को संपन्न हुआ। इस उत्सव का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती  जोयिता मजूमदार जी ने दीप प्रज्ज्वल से किया।तदोपरांत उन्होंने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि इस परिस्थिति में इस तरह का कार्यक्रम एक महोत्सव है | भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषक और परिचायक भी है | बहुत सरल,सहज और सुगम भाषा होने के साथ हिंदी विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है | यह कार्यक्रम एक प्रयास है बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को उभारने का, उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का और उन्हें अपनी भाषा के ‘हिंदी से हिंदुस्तान’ तक के इतिहास से परिचित करने का | साथ ही साथ उन्होंने उन सभी विद्यालयों को हृदय से धन्यवाद दिया जिन्होंने इस उत्सव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया ।कौशल कार्यक्रम में मुख्यतः तीन प्रतियोगिताएं थी | जिसमें अभिनय में कक्षा २ से ४ के छात्रों ने भाग लिया दूसरा काव्य आवृत्ति में कक्षा ५ और ६ के छात्रों ने भाग लिया और अंतिम कथा वाचन दृश्य के साथ में ७ और ८ के छात्रों ने भाग लिया |इस प्रतियोगिता में २५ विद्यालयों ने भाग लिया | सभी प्रतिभागियों ने अपने हुनर को बखूबी से सभी के सामने प्रस्तुत करते हुए यह साबित कर दिया कि छात्र यदि कुछ करने की ठान लेते हैं तो कैसी भी परिस्थिति क्यों न हो वो कर दिखाते हैं |

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।