स्कूल खुलने के पहले बीएचएस में ओरिएंटेशन सत्र

कोलकाता : बिड़ला हाई स्कूल में स्कूल खुलने के पहले ग्यारहवीं – बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया। 13 नवम्बर को आयोजित इस सत्र में विद्यार्थियों ने अभिभावकों के साथ भाग लिया। प्रिंसिपल लवलीन सैगल ने कोरोना के बाद स्कूल खुलने से सम्बन्धित सभी सुरक्षा नियमों और उठाये गये कदमों से अवगत करवाया। प्रत्येक कक्षा को दो भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक कक्षा से 50 प्रतिशत विद्यार्थी रोज स्कूल आएंगे जबकि शेष विद्यार्थी ऑनलाइन माध्यम से कक्षा से जुड़ सकेंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल में सभी ने कोविड -19 टीके की दोनों खुराक ले ली है और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन होगा। विद्यार्थियों को दरवाजे के सामने भीड़ इकट्ठा करने से मना किया गया है। मास्क के बगैर प्रवेश की अनुमति नहीं है। आगन्तुकों और अभिभावकों को स्कूल में प्रवेश के पहले समय लेना होगा। सर्दी या बुखार होने पर विद्यार्थियों को स्कूल नहीं आना होगा । अगर वे स्कूल आते भी हैं तो अभिभावकों के आने तक उनको आइसोलेशन रूम में रहना होगा। विद्यार्थी बतायी गयी जगह पर ही बैठेंगे। इस तरह के कई अन्य नियमो की जानकारी भी स्कूल की प्रिंसिपल ने दी।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।