शुभ सृजन नेटवर्क युवा पुस्तक एवं कलाकृति प्रचारक 

शुभ सृजन नेटवर्क युवा पुस्तक एवं कलाकृति प्रचारक 


किसके लिए है यह योजना
-  यह योजना कॉलेज स्तर के स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए है।
मुझे क्या करना होगा
आपके हाथ में फोन है, व्हाट्स ऐप है और आप यूट्यूबर हैं या सोशल मीडिया पर हैं तो आप हमसे पुस्तकें लें और हमारे लिए पुस्तकों का प्रचार अपने सोशल मीडिया माध्यमों एवं अपने परिचितों में करें । आप पुस्तक की समीक्षा करके भी भेज सकते हैं । 
इसके साथ ही यदि कोई पुस्तक खरीदता है तो आपको उस पाठक तक पुस्तक पहुँचानी है। 
मुझे क्या मिलेगा
1. हर एक पुस्तक की  डिलिवरी पर आपको संयोजन शुल्क मिलेगा ।
 2. आपको पुस्तक पढ़ने और उस पर बातचीत करके उसकी बिक्री बढ़ाने पर पैसे मिलेंगे । 
3. आपके माध्यम से कोई पुस्तक खरीदता है तो उस पर कमिशन भी मिलेगा। चूंकि पुस्तकें संस्थानों एवं शिक्षण संस्थानों तक भी जाती हैं तो आपके सम्पर्क बनेंगे । इसके साथ ही भविष्य में हमारी योजना पुस्तक प्रसार कार्ड की है जिससे आपको शुभ सृजन नेटवर्क का सदस्य बनने पर पुस्तकों की खरीद पर छूट मिले ।
 4.  साहित्यकारों और संस्थाओं तक आपकी पहुँच बनेगी। अगर आप शुभ सृजन सम्पर्क के लिए अपने परिचितों अथवा मित्रों को इस इंफो डायकेक्टरी का सदस्य बनाते हैं तो उस पर भी हम आपको आपका संयोजन शुल्क देंगे।
5. अगर आप कविता लिखते हैं, या वीडियो बनाते हैं या समीक्षा करते हैं तो हमारी वेबपत्रिका एवं यूट्यूब चैनल पर आपको जगह मिलेगी।
6. अगर आप कलाकार हैं या हस्तशिल्प बनाते हैं तो हमारे द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में अगर आप शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य हैं तो हमारे कार्यक्रमों में आपको प्रस्तुति का अवसर मिलेगा । यदि किसी एक कार्यक्रम में न हुआ तो किसी और कार्यक्रम में मिलेगा  और यह प्रतिभागिता आपकी रुचि के अनुसार ही होगी । 
7. आप संयोजन शुल्क देकर खुद अपनी कलाकृति भी हमारे माध्यम से हमारे वेब पेज या पोर्टल एवं कार्यक्रमों (जो आपकी कलाकृति के उपयुक्त हो) बेच सकते हैं या अपने इलाके के कारीगरों का काम सामने ला सकते हैं।
स्थान -

यह योजना युवाओं को आत्मनिर्भर और सृजन को रोजगारपरक बनाने की मुहिम का हिस्सा है। फिलहाल कोलकाता, हावड़ा, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना के युवाओं के लिए है। इसके लिए आपको अपनी पढ़ाई से किसी भी प्रकार का समझौता करने की आवश्यकता नहीं है और न ही आपको किसी कार्यालय में बैठना है। आप सप्ताहांत में सम्पर्क करके हमसे किताबें ले सकते हैं।

 

अगर आप इच्छुक हैं तो कृपया इसे भरकर जमा करें । पेटीएम एवं गूगल से भुगतान करके हमें फॉर्म भरकर रसीद भेज दें 

 

पंजीयन शुल्क  - स्नातक स्तर तक - 150

स्नातकोत्तर एवं शोधार्थी - 200

शुभ सृजन युवा प्रचारक, समीक्षक, कलाकार, वितरक

https://forms.gle/xQMFgPAX8A9QitTt9