अंतर पीएसयू महा‍कवि निराला काव्‍य आवृत्ति प्रतियोगिता सम्पन्न

0
185


नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता

कोलकाता ।   भारत सरकार द्वारा गठित नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति (उपक्रम) कोलकाता के तत्‍वावधान में पावरग्रिड पूर्वी क्षेत्र-2 द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2022 को “महाकवि निराला काव्य आवृत्ति प्रतियोगिता” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सुप्रियो चट्टोपाध्‍याय, मुख्‍य महाप्रबंधक (परियोजनाएं), धर्मेन्‍द्र कुमार ज़वेरी, मुख्‍य महाप्रबंधक (संपदा प्रबंधन),  संजीव कुमार, महाप्रबंधक (मा.सं) कोल इंडिया व सदस्‍य सचिव नराकास (उपक्रम) कोलकाता, अंजन सन्‍याल, महाप्रबंधक (मा.सं) द्वारा दीप प्रदीपन करके किया गया। प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में डॉ. संजय जायसवाल, युवा कवि व सहायक प्रोफेसर, विद्यासागर विश्‍वविद्यालय और डॉ विमलेश त्रिपाठी, हिंदी अधिकारी, साहा इंस्‍टीट्यूट ऑफ न्‍यूक्लियर फिजिक्‍स युवा कवि एवं कथाकार आमंत्रित थें।
प्रतियोगिता में कोलकाता स्थित विभिन्‍न पीएसयू कार्यालयों से 66 प्रतिभागियों ने, सुप्रसिद्ध संकलित व स्‍वरचित कविताओं की आवृत्ति की। कार्यक्रम के समापन सत्र में विनय रंजन, निदेशक (कार्मिक), कोल इंडिया व अध्‍यक्ष, नराकास (उपक्रम) कोलकाता ने विजेताओं को पुरस्‍कार व प्रमाणपत्र प्रदान करके कार्यक्रम का गौरव बढ़ाया। उन्‍होंने पावरग्रिड द्वारा इस प्रथम नराकास कार्यक्रम को बेहतरीन रूप से आयोजित किए जाने की सराहना की। प्रतिक्रिया सत्र में प्रतिभागियों ने कार्यक्रम की प्रशंसा की। उल्‍लेखनीय है कि हिंदीतर भाषी वर्ग की प्रतियोगिता में पावरग्रिड के प्रतिभागी  सास्‍वत सुंदर सुर, वरिष्‍ठ महाप्रबंधक (वि.व ले) ने प्रथम पुरस्‍कार प्राप्‍त किया।

Previous articleवर्षा और हमारे भाव
Next articleरक्षक फाउंडेशन ने पैरोल पर आए तीन कैदियों को उनके काम के लिए किया सम्मानित
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

18 − ten =