अमेजॉन फ्रीडम सेल 2020 में ये ऑफर हैं गजब के, फायदा उठाइए

नयी दिल्ली : शॉपिंग साइट अमेजॉन पर सेल का दौर शुरू हो चुका है और प्राइम डेज सेल के बाद फ्रीडम सेल शुरू हो गई है। ऐसे में अगर प्राइम डेज में कोई ऑफर या डील आपसे छूट गई थी, तो एक बार फिर मौका मिला है। ऐमजॉन पर आज से शुरू हुई फ्रीडम डेज सेल 2020 अगले 11 अगस्त तक चलेगी। इस दौरान लोकप्रिय स्मार्टफोन्स से लेकर लैपटॉप, टीवी और ऐमजॉन डिवाइसेज पर ऑफर्स मिल रहे हैं। हम सेल में मिल रहीं बेस्ट डील्स आपके लिए लेकर आए हैं।
वनप्लस 7T (OnePlus 7T)
वनप्लस के दमदार कैमरा वाले इस फोन का ओरिजनल प्राइस 39,999 रुपये है लेकिन सेल में यह फोन 35,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। प्राइम मेंबर्स को इसपर 2,000 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर का फायदा लेने पर 15,600 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है।
वनप्लस 7T प्रो ( OnePlus 7T Pro)
पिछले साल लॉन्च वनप्लस के इस पावरफुल डिवाइस पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट सेल में दिया जा रहा है। इसके 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट का ओरिजनल प्राइस 53,999 रुपये है और फ्रीडम डेज सेल में इसे 43,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन पर 16,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।
ऑपो रेनो 4 प्रो (Oppo Reno 4 Pro)
ओप्पो की ओर से हाल ही में यह डिवाइस लॉन्च किया गया है और इसपर ऐमजॉन पे की मदद से कैशबैक मिल रहा है। किसी भी तरह का ऑनलाइन पेमेंट करने पर बायर्स को 3,000 रुपये ऐमजॉन पे में वापस मिल जाएंगे। इस तरह फोन 37,990 रुपये के बजाय 31,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

रेडमी के 20 (Redmi K20 Pro)
शाओमी की रेडमी सीरीज के फ्लैगशिप किलर डिवाइस को सेल में काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 28,999 रुपये है और सेल में यह 22,999 रुपये में मिल रहा है। एसबीआई कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत का एक्सट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
सैमसंग गैलेक्सी S10 (Samsung Galaxy S10)
पिछले साल लॉन्च सैमसंग के इस फ्लैगशिप डिवाइस का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट सेल में 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन का ओरिजनल प्राइस 71,000 रुपये है। अगर आप पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो 13,600 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिलेगा।

ये भी देंखे – अमेजन फ्रीडम सेल
किंडल ओएसिस टेंथ जेनेरेशन Kindle Oasis 10th Generation
आप रीडिंग के शौकीन हैं तो प्रीमियम किंडल ओएसिस 10th जेनरेशन को सेल में 3000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। इसका ओरिजनल प्राइस 24,999 रुपये है और सेल के दौरान बायर्स इसे 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
इको डॉट थर्ड जेनेरेशन (Echo Dot 3rd Generation)
थर्ड जेनरेशन Echo Dot स्मार्ट स्पीकर की कीमत सेल में 3,599 रुपये रखी गई है। इसका ओरिजनल प्राइस 5,499 रुपये है। इस स्मार्ट स्पीकर में LED डिस्प्ले दिया गया है, जिसे क्लॉक की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है और यह ऐमजॉन अलेक्सा पावर्ड है।
एच पी लैपटॉप (HP 15.6 इंच लैपटॉप)
अगर आपको बजट के अन्दर पर लैपटॉप खरीदना है और आपकी रेंज 35,000 रुपये से कम है तो फ्रीडम सेल में 15.6 इंच (15q ds00449TU मॉडल) को 34,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस लैपटॉप का ओरिजनल प्राइस 40,348 रुपये है।
OnePlus 55 इंच Q1 सीरीज ऐंड्रॉयड QLED TV
वनप्लस की क्यू1 सीरीज के बड़े टीवी को सेल में बायर्स 59,899 रुपये में खरीद सकते हैं। इसका ओरिजनल प्राइस 69,900 रुपये है। साथ ही एक्सचेंज करने पर सेल के दौरान 8000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट भी मिल रहा है।

अमेजन फ्रीडम सेल पर जाएँ

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।