आयात एवं निर्यात के बीच सन्तुलन आवश्यक – सुरेश प्रभु

0
28

दूसरा एमसीसीआई इकोनॉमिस्ट फोरम सम्पन्न
कोलकाता । मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में ऋषिहुड यूनिवर्सिटी के चांसलर सुरेश प्रभु की अध्यक्षता में इकोनॉमिस्ट्स फोरम के दूसरे संस्करण का आयोजन किया । फोरम के अध्यक्ष सुरेश प्रभु ने कहा कि देश सिर्फ निर्यात करे और आयात न हो, व्यापार संतुलन में कमी होने पर भी यह संभव नहीं है। अच्छा निर्यात काफी हद तक किये गये आयात की गुणवत्ता पर निर्भर करता था। श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के अध्यक्ष रथेंद्र रमन ने कहा कि बंदरगाह व्यापार करने के लिए बुनियादी ढांचे का निर्माण कर रहा है जिससे 2 ट्रिलियन डॉलर के निर्यात की सुविधा मिल सकती है। यूको बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ, अश्विनी कुमार ने कहा कि बैंक ने एक नोडल एजेंसी के रूप में ईरान के 8 बैंकों और रूस के तीन बैंकों में वोस्ट्रो खाते खोले हैं। यूको बैंक उन सभी को सुविधा देने के लिए उत्सुक था जो रूस के साथ व्यापार करना चाहते थे। अंतर्राष्ट्रीय व्यापार विशेषज्ञ सुमंत चौधरी, समुद्री अर्थव्यवस्था और कनेक्टिविटी केंद्र के प्रमुख शुभमय भट्टाचार्य शामिल थे और संबंधित फेलो, आरआईएस जॉयदेब चटर्जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और मुख्य वित्तीय अधिकारी, पैकेजिंग फिल्म्स, लैमिनेटेड और कोटेड फैब्रिक बिजनेस, एसआरएफ लिमिटेड और बंधन बैंक के मुख्य आर्थिक सलाहकार सिद्धार्थ सान्याल ने विचार रखे । पैनल ने 2030 तक 2 ट्रिलियन डॉलर का निर्यात हासिल करने पर चर्चा की। एमसीसीआई के अध्यक्ष नमित बाजोरिया ने कहा, जब तक देश में मुद्रास्फीति का दबाव मौजूद था, प्रतिस्पर्धी विनिर्माण मुश्किल था। इकोनॉमिस्ट्स फोरम के संयोजक ऋषभ सी. कोठारी ने कहा कि विकसित अर्थव्यवस्थाओं को मंदी से बाहर निकालने के लिए सात साल बहुत लंबा समय नहीं है और न ही बहुत कम समय है। कोठारी ने कहा कि भारत को अप-साइकिल का अवसर मिल सकता है, जिससे व्यापार वृद्धि को बढ़ावा मिल सकता है।

Previous articleसुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में कॅरियर प्रदर्शनी
Next articleभवानीपुर 75 पल्ली में खूंटी पूजा के साथ दुर्गापूजा की तैयारियां आरम्भ
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eleven + four =