ईशा अंबानी खरीदने जा रही ब्रांड एड-ए-मम्मा , ₹300-350 करोड़ का सौदा

0
51

मुम्बई । रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार छोटी-बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण कर रही है। कारोबार विस्तार के लिए रिलायंस लगातार दूसरी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रही है। इसी क्रम में रिलायंस की रिटेल ब्रांच रिलायंस रिटेल वेंचर्स बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट की कंपनी को खरीदने जा रही है। रिलायंस रिटेल वेंचर्स कंपनी आलिया की चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा को खरीदने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि दोनों कंपनियों के बीच 300-350 करोड़ रुपये का सौदा होगा। रिलायंस अपने तेजी से फैलते कारोबार के तहत यह कदम उठाने जा रही है। देशभर में रिटेल का कारोबार फैल रहा है। इसी के तहत कंपनी आलिया के चाइल्ड वियर ब्रांड का अधिग्रहण करने जा रही है। माना जा ये सौदा 300-350 करोड़ रुपये में हो सकता है। रिलायंस आलिया की कंपनी रड-ए-मम्मा का अधिग्रहण कर अपने किड्स वियर पोर्टफोलियो को और मजबूत करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि जल्द ही इस सौदे पर अंतिम मुहर लग जाएगी।
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दोनों कंपनियों के बीच इस डील को लेकर अंतिम दौर में है। माना जा रहा है कि इस महीने के अंत दोनों कंपनियों के बीच सौदा हो जायेगा । आपको बता दें कि आलिया भट्ट ने एड-ए-मम्मा की शुरुआत साल 2020 में की थी। इस ब्रांड को शुरू करने को लेकर आलिया ने कहा था कि एक विश्व स्तर पर घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए इस कंपनी की शुरुआत की गई थी। किफायती दरों पर बच्चों के लिए टिकाऊ कपड़े आपको इस ब्रांड में मिल जाएंगे। आलिया भट्ट की इस कंपनी का वैल्यूएशन 150 करोड़ रुपये आंका गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + 7 =