एचआईटीके में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम कम्पास

0
99

इंजीनियरिंग के नये कौशल पर आधारित रहा

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) ने स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम कॉम्पास -2022 आयोजित किया। बी.टेक, , एम. टेक, और एमसीए के लिए आयोजित यह कार्यक्रम 12 से 15 अक्टूबर तक चला। इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि आईआईईएसटी शिवपुर के पूर्व निदेशक प्रो. अजय राय ने किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपना लक्ष्य ऊँचा रखना चाहिए तभी वे सफल हो सकते हैं। इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी मूल जानकारियों एवं और सम्पर्क क्षमता बढ़ानी चाहिए। इस अवसर पर वीर सुरेन्द्र सिंह साई यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी के पूर्व वीसी तथा जादवपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग फैकल्टी के डीन एवं कम्प्यूटर साइंस तथा इंजीनियरिंग के प्रोफेसर प्रो. अटल चौधरी उपस्थित थे। कार्यक्रम को एचआईटीके के चेयरमैन पी.आर. अग्रवाल, एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी, कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर राय, एचआईटीके के रजिस्ट्रार प्रो. सुजीत बरुआ एवं हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल ने सम्बोधित किया। नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए कॉन्फ्लूएंस 2022 के पैरेंट्स मीट आयोजित की गयी। इस सत्र को रामकृष्ण मिशन शिल्प मंदिर, बेलूर मठ के स्वामी वेदातीतानंद जी महाराज ने सम्बोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

three + 19 =