कोलकाता : हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एचआईटीके) में हाल ही में बायो प्रोसेस इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 2020 नामक दो दिवसीय अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। यह सम्मेलन एचआईटीके केमिकल इंजीनियरिंग तथा बायो टेक्नोलॉजी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। 20 से 22 जनवरी तक चलने वाले इस सम्मेलन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आईआईएसईआर के निदेशक डॉ. सौरभ पाल ने प्रधान अतिथि नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर के डॉ. टॉन्ग ये वाह के साथ किया। डॉ. सौरभ पाल ने कहा कि पहले केमिकल तकनीक के क्षेत्र में कोलकाता का स्थान था मगर धीरे – धीरे यह स्थिति नहीं रही। इस सम्मेलन से शोधार्थियों और वैज्ञानिकों की रुचि इस ओर लाने में मदद मिलेगी। सम्मेलन में आईआईटी गुवाहाटी के प्रो. प्रणव गोस्वामी ने भी विचार रखे।
- हर हाथ में किताब/ हिन्दी के प्रहरी
- युवा सृजन/ शुभजिता प्रतिभा सम्मान/युवा सृजन चुनौती
- खबरें
- शहरनामा/ चलते हुए
- स्थानीय खबरें