एमसीसीआई में मनाया गया योग दिवस

0
126

कोलकाता । मर्चेंट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एमसीसीआई) ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के साथ साझेदारी में विश्व योग दिवस मनाया। इस अवसर पर गत 21 जून 2022 को सुबह 8 बजे से 9 बजे तक कोलकाता के हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर में योग फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। इस सत्र में कोलकाता में चीन के कौंसुल जनरल झा लियू, कोलकाता में थाईलैंड की कौंसुल जनरल अचरपन यवप्राप्स, कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया की कौंसुल जनरल रोवन एन्सवर्थ, कोलकाता में नेपाल के कौंसुल जनरल एशोर राज पौडेल और अभिनेत्री देवजानी चटर्जी ने भाग लिया। एमसीसीआई के अध्यक्ष ऋषभ सी. कोठारी ने स्वागत भाषण में कहा कि योग का अर्थ है मिलन और इसके माध्यम से हम अपने शरीर, मन और आत्मा के सभी संकायों के मिलन की देखभाल करते हैं। हार्टफुलनेस योग प्रशिक्षक सुश्री दीप्ति मेहता ने एक सत्र आयोजित किया जिसे कुर्सी पर बैठकर किया जा सकता है जिसे चेयर योग भी कहा जा सकता है और यह आज की गतिहीन जीवन शैली के लिए आसान है। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा का मिलन है। अभिनेत्री देबजानी चटर्जी ने कहा कि योग का अर्थ है तन और मन का मिलन। योग वजन कम करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह किसी की मानसिक और शारीरिक शक्ति को बढ़ाने के बारे में है और योग हमें जीवन में समस्याओं का सामना करने की ताकत देता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seven + 14 =