एमसीसीआई में ‘साथी’ पर परिचयात्मक सत्र

कोलकाता । आईआईटी खड़गपुर एवं एमसीसीआई ने उद्योग जगत को लेकर “साथी (सोफिस्टीकेटेड एनालिटिकल टेक्निकल हेल्प इंस्टीट्यूट ) आरम्भ की है। इस योजना में साथी एवं साथी सेंटर के चेयरमैन और साथी फाउंडेशन के निदेशक प्रोफेसर रविब्रत मुखर्जी शामिल हैं और इनके साथ हाल ही में एमसीसीआई की तरफ से एक परिचयात्मक सत्र आयोजित किया गया। इस अवसर पर साथी के सदस्य डॉ. सांवर धनानिया एनं साथी के सीओओ डॉ. अविनाश जोश शामिल थे।
बैठक का उद्देश्य उद्योग के सदस्यों के साथ जुड़ना था ताकि प्रौद्योगिकी के संबंध में उद्योग की आवश्यकताओं को समझा जा सके कि खड़गपुर में इनक्यूबेशन सेंटर उद्योग के लाभ के लिए स्थापित करने पर विचार कर सकता है। सदस्यों को साथी की योजनाओं और रणनीतियों के बारे में भी जानकारी दी गई।
बैठक की अध्यक्षता एमएसएमई पर एमसीसीआई काउंसिल के चेयरमैन संजीव कुमार कोठारी ने की। एमसीसीआई की एमएसएमई काउंसिल के को चेयरमैन अखिल सोंथालिया, स्टार्टअप एवं स्किल डेवलपमेंट पर एमसीसीआई काउंसिल के चेयरमैन सम्रजीत मित्रा भी उपस्थित थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।