कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग में पहली बार हुई परिसर नियुक्तियाँ

0
158

कोलकाता । हिन्दी भाषा में एम ए करने पर भी रोज़गार के अनेक अवसर प्राप्त हो सकते हैं ,इस तथ्य को और अधिक प्रमाणित करते हुए अभी कलकत्ता विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के तीन विद्यार्थियों – अदिति साव, अंकिता पाण्डेय और संदीप पासवान की आईडीबीआई बैंक में अधिकारी के रूप में नियुक्ति हुई । विश्वविद्यालय के कैम्पस प्लेस्मेंट कार्यालय और हिन्दी विभागाध्यक्ष के माध्यम से बैंक ने चतुर्थ सत्र के विद्यार्थियों के बीच परिसर नियुक्ति के लिए चयन की पूरी प्रक्रिया पूर्ण की । हिन्दी विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो राजश्री शुक्ला ने इन नियुक्तियों के लिए विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एवं कैम्पस प्लेस्मेंट ऑफ़िस के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे एक ऐतिहासिक घटना माना । उन्होंने कहा कि चतुर्थ सत्र में पढ़ते हुए ही इस प्रकार एक प्रतिष्ठित बैंक में अधिकारी होने का अवसर इन तीनों विद्यार्थियों और विभाग के लिए भी आश्वस्ति दायक है । साथ साथ इससे हिन्दी विषय लेकर पढ़ने वाले विद्यार्थियों का भी उत्साह बढ़ेगा । प्रो राम प्रवेश रजक और प्रो बिजय कुमार साव ने इस ऐतिहासिक मौक़े को उपलब्ध कराने के लिए विभागाध्यक्ष के प्रयासों की सराहना की । उन्होंने इन विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि यह रोज़गार की दिशा में हिन्दी के बढ़ते हुए क्षेत्र का एक और प्रमाण है ।आज प्रतियोगिता के इस युग में जब अधिकतर एम ए करने के बाद सालों साल इंतज़ार करना पड़ता है ऐसे समय में यह परिसर नियुक्तियाँ हिन्दी के विद्यार्थियों का आत्म विश्वास बढ़ाएँगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + eight =