कविगुरु और सत्यजीत राय की सृजनात्मक जुगलबंदी का उत्सव

0
165

कोलकाता । सत्यजीत राय ने अपनी 5 फिल्मों के लिए कविगुरु रवीन्द्रनाथ ठाकुर की लघु कथाओं एवं उपन्यास को आधार बनाया। शाांतिनिकेतन में रहकर उन्होंने अच्छे चित्रकार एवं कलाकार के गुण सीखे। हाल ही में कविगुरु और सत्यजीत राय की सृजनात्मक जुगलबंदी का उत्सव मनाते हुए प्रवासन क्लब ने अनुभव, रेनेसां, अंहिता हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के लैंग्वेज क्लब के सहयोग से विशेष उत्सव आयोजित किया। गत 19 एवं 20 मई को आयोजित इन दो कार्यक्रमों यानी राय – ट्रोसपेक्टिव एवं गीतांजली में सत्यजीत राय एवं रवीन्द्रनाथ ठाकुर की सृजनात्मकता का उत्सव मनाया गया। राय की कविगुरु के साहित्य पर आधारित फिल्मो से प्रेरित पोस्टर इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों द्वारा प्रदर्शित किये गये। विद्यार्थियों द्वारा निर्मित 2 फिल्में भी प्रदर्शित की गयीं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 − three =