कूचबिहार से कोलकाता के लिए जल्द शुरू होगी फ्लाइट

0
86

कोलकाता: अब जल्द उत्तर बंगाल में कूचबिहार एक बार फिर से हवाई मार्ग से जुड़ेगा। इंडियावन एयरलाइंस जल्द ही शहर और कोलकाता के बीच उड़ान सेवाएं शुरू करेगा। इंडियावन एयर के सीईओ अरुण कुमार सिंह के अनुसार, एयरलाइन शुरू में सप्ताह में लगभग पांच उड़ानें संचालित करने और अगले दो महीनों में दैनिक सेवाएं शुरू करने की योजना बना रही है।सिंह ने फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा,’कूचबिहार से कोलकाता के बीच उड़ान 21 फरवरी से शुरू करने की संभावना है। क्योंकि कुछ काम अभी पूरा होना बाकी है।’ उत्तर बंगाल के इस उड़ानों के शुरू होने से सबसे ज्यादा सुविधा दार्जिलिंग जाने वाले पर्यटकों को होगी।एयसलाइंस की ओर से बताया गया कि कोलकाता से फ्लाइट दोपहर 12.10 बजे कूचबिहार पहुंचेगी। वहीं वापसी की फ्लाइट दोपहर 12.30 बजे महानगर के लिए रवाना होगी। सिंह ने कहा कि कूचबिहार और वापस जाने वाली उड़ानें केंद्र की क्षेत्रीय संपर्क उड़ान (उड़े देश का आम नागरिक) योजना के तहत संचालित की जाएंगी। सिंह ने कहा कि एयरलाइन शुरुआत में 999 रुपये के प्रचार किराए के साथ 9-10 दिनों के लिए आएगी। जबकि सामान्य किराया लगभग 3,750 रुपये होगा। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व) मनोज गंगल ने कहा कि उड़ान सेवाएं जल्द ही शुरू होंगी। एयरलाइन वर्तमान में भुवनेश्वर और जयपुर, जयपुर और वाईजैग, भुवनेश्वर और जमशेदपुर के बीच और जमशेदपुर और कोलकाता के बीच उड़ानें संचालित करती है। कूचबिहार हवाई अड्डा 174 एकड़ भूमि में फैला हुआ है। रनवे की लंबाई 1,069 मीटर है। जबकि चौड़ाई 30 मीटर है। टर्मिनल भवन में एक बार में 100 यात्रियों को संभालने की क्षमता है। कोलकाता में एएआई के अधिकारियों के अनुसार, कूचबिहार के लिए निर्धारित उड़ान संचालन कई साल पहले बंद हो गया था। पहले एक क्षेत्रीय एयरलाइन्स वायुदूत इसे संचालित करती थी। बाद में 2011 में कोलकाता और कूचबिहार के बीच हवाई सेवा शुरु कर दिया था, लेकिन कुछ दिनों के बाद सेवाएं बंद हो गई।

Previous articleकहानी पाटलीपुत्र से पटना तक की ऐतिहासिक यात्रा की
Next articleकटे-फटे, गले नोट पास में पड़े हैं तो यह नियम जान लें
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

sixteen − 9 =