कृषि क्षेत्र में निजी क्षेत्र का सहयोग चाहती है राज्य सरकार

0
162

कोलकाता । मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स द्वारा हाल ही में एग्रीकल्चर कनक्लेव 2022 का आयोजन किया गया। कनक्लेव का उद्घाटन राज्य के कृषि मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने कृषकों के लिए राज्य द्वारा संचालित गतिविधियों की चर्चा की एवं कृषकों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के दायरे में लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि कृषकों के स्थायी विकास के लिए निजी क्षेत्रों को भी आगे आना चाहिए। तटीय इलाकों में राज्य सरकार ने 6 प्रकार के बीज विकसित किये हैं, साथ ही टिश्यू कल्चर एवं कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक लाने पर जोर दे रही है। इसके साथ ही कृषि क्षेत्र में उच्च एवं अत्याधुनिक तकनीक के उपयोग पर जोर दिया जा रहा है। कृषि क्षेत्र में फसलों की विविधता के सिए 16 जिलों की पहचान की गयी है। राज्य के कृषि विपणन मंत्री विप्लव मित्रा ने कहा कि राज्य सरकार घर – घर तक ताजा सब्जियाँ पहुँचाने का काम सुफल बांग्ला के तहत कर रही है। इस परियोजना के तहत 63 मोबाइल वैन, 3 हब, 500 रिटेल आउटलेट सारे राज्य में स्थापित किये गये हैं। राज्य सरकार ने ई परमिट प्रणाली भी आरम्भ की है। अब तक ई -नाम पोर्टल पर 18 बाजारों का उद्घाटन हो चुका है। कृषि निर्यात क्षेत्र का उद्देश्य कृषकों की आय को दुगना करना है। राजारहाट में ऑरगेनिक हाट, पश्चिम मिदनापुर के एगरा स्थित पानीपारुल में ग्रीन चिली हाट, आसनसोल में टर्मिनल मार्केट योजना की जानकारी भी उन्होंने दी। स्वागत भाषण में एमसीसीआई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ललित बेरीवाला राज्य सरकार के प्रयासों की सराहना की। उद्घाटन सत्र को नाबार्ड पश्चिम बंगाल के महाप्रबंधक कमलेश कुमार, कृषि रसायन एक्सपोर्ट के प्रबन्ध निदेशक अतुल चूड़ीवाल ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद एमसीसीआई के कृषि एवं हॉर्टिकल्चर मामलों के चेयरमैन सुरेश अग्रवाल ने दिया।

Previous articleकोटाक इन्वेस्टमेंट का कोटाक चेरी बाजार में
Next articleपर्यावरण रहा, धरती रही…तब ही हम भी रह सकेंगे
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

12 − 2 =