केएमएएमसी बना क्लाइमेट एक्शन हन्ड्रेड प्लस पर हस्ताक्षरकर्ता

कोलकाता : केएमएएमसी क्लाइमेट एक्शन हन्ड्रेड प्लस पर हस्ताक्षर करने वालों में शामिल हो गया है। केएमएएमसी यानी कोटाक महिन्द्रा ऐसिट कम्पनी संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्वीकृत पीआरआई (प्रिंसिपल्स फॉर रिस्पॉन्सिबल इन्वेस्टमेंट) पर हस्ताक्षर करने वाली पहली घरेलू सम्पत्ति प्रबन्धन कम्पनी बन गयी है। यह पहल केएमएमसी की सीमा स्थायीत्व और दायित्वपूर्ण निवेश रणनीति का हिस्सा है जिनमें भारतीय परिप्रेक्ष्य में ईएसजी फैक्टर्स और अवसरों पर जागरुकता और दक्षता बढ़ाने की दिशा में काम किया जाता है। क्लाइमेट एक्शन हन्ड्रेड प्लस का जोर स्वच्छ ऊर्जा संक्रमण के संचालन पर है और पेरिस समझौते के लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करता है।क्लाइमेट एक्शन 100+ के लिए हस्ताक्षरकर्ता के रूप में कम्पनी को अपने कॉरपोरेट क्षेत्र में प्रतिबद्ध होना पड़ता है। अंतर्निहित स्थिरता का एजेंडा यह है कि भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र, व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से, पेरिस समझौते के लक्ष्यों के अनुरूप ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए काम करे। कोटाक महिन्द्रा एसेट मैनेजमेंट कम्पनी की सीनियर ईवीपी, (फंड मैनेजर तथा इक्वेलिटी रिसर्च की हे़ड) शिवानी सरकार कुरियन ने कम्पनी की इस उपलब्धि पर खुशी जतायी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।