केएमबीएल की ‘पे योर कॉन्टेक्ट’ सुविधा

कोलकाता : कोटक महिन्द्रा बैंक (केएमबीएल) ने ‘पे योर कॉन्टेक्ट’ सुविधा शुरू की है। यह केएमबीएल के मोबाइल बैंकिंग ऐप पर एक नया फीचर है जो यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) माध्यमों का इस्तेमाल करता है और ग्राहकों को यह सुविधा देता है कि वे अपने सम्पर्क में किसी को भी पैसा भेज सकें या भुगतान कर सकें, इसके लिए उन्हें सिर्फ लाभार्थी का मोबाइल नंबर डालना करना होगा । ग्राहक अपने मोबाइल फोन में मौजूद सम्पर्कों की सूची में से किसी को चुनें, या लाभार्थी का मोबाइल नंबर डालें, फिर यूपीआई ऐप चुनें अथवा लाभार्थी के नंबर से लिंक्ड केएमबीएल अकाउंट को चुनें और सीधे कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप द्वारा पैसा ट्रांस्फर करें। ’पे योर कॉन्टेक्ट’ की सुविधा सभी पेमेंट ऐप्स के संग यह कारगर है तथा ऐंड्रॉएड व आईओएस दोनों पर उपलब्ध है। कोटक महिन्द्रा बैंक के प्रेसिडेंट तथा चीफ डिजिटल ऑफिसर दीपक शर्मा ने कहा कि इससे सुरक्षा भी बहुत बढ़ गई है क्योंकि किसी भी यूपीआई आईडी पर कोटक मोबाइल बैंकिंग ऐप से फंड ट्रांस्फर और भुगतान किया जा सकता है और ग्राहकों को अपने फोन पर बहुत से पेमेंट ऐप डाउनलोड करने की ज़रूरत नहीं है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।