कोरोना ने बदला डेटिंग का तरीका, अब स्थायीत्व की तलाश

पिछले साल बंबल ने अपने प्लेटफॉर्म में अनेक अपडेट किए, जिसमें डेटिंग प्रोफाइल में 150 नए इंटररेस्ट बैज फ्री की शुरुआत की और अपना नाईट इन फीचर लॉन्च किया, जहां दो लोग वीडियो चैट में इंटरैक्टिव गेम में हिस्सा ले सकते हैं। समर्पिता समद्दर कम्युनिकेशन डायरेक्टर बंबल इंडिया ने कहा कि जैसा हमारी नई रिसर्च में सामने आया है कि कोविड के बाद हर दो में से एक भारतीय स्थायी संबंध की तलाश कर रहा है।
कोरोना की दूसरी लहर के बाद सामान्य जीवन वापस शुरू हो रहा है। महिलाओं को प्राथमिकता देने वाले डेटिंग ऐप बंबल ने भारत में डेटिंग के संबंध में विकसित हुए दिलचस्प ट्रेंड जारी किए हैं। भारतीय डेटर्स में स्पष्टता व आत्मविश्वास की नई भावना देखी गई है। जिसके चलते वो नए लोगों से मिलते हुए डेटिंग लाइफ को अपने नियंत्रण में ले रहे हैं। बंबल की ओर से किए गए रिसर्च से पता चलता है कि लोग कोविड से पहले के समय के मुकाबले ज्यादा स्वेच्छा से डेटिंग कर रहे हैं। वो संबंध में क्या तलाश रहे हैं इस बारे में वो अब ज्यादा ईमानदार हो गए हैं।

सर्वे रिपोर्ट में क्या आया सामने
कोरोना की दूसरी लहर के बाद दो में से एक भारतीय समर्पित और स्थायी संबंध की तलाश कर रहा है।
पांच में से एक भारतीय शादी करना चाहता है।( नई दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद टॉप पर)
तीन में से एक से ज्यादा यानी 33 प्रतिशत लॉकडाउन में छूट के बाद डेटिंग को लेकर ज्यादा आशान्वित हैं।
33 प्रतिशत भारतीय IRL (In Real Life) मुलाकात से पहले वीडियो डेट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
बंबल ने डेटिंग की प्राथमिकताओं व पसंदमें परिवर्तन दर्ज किए और भविष्यवाणी की जो आदतें कोरोना में विकसित हुई हैं वो रातोंरात नहीं बदलेगी। पिछले साल वाले डेटिंग के नियम कई लोग छोड़ना नहीं चाहेंगे खासकर दूसरी लहर के बाद। क्या प्राथमिकताएं हैं और दूसरे साथी में क्या खोज रहे उसमें-

कॅरियर का विकल्प, महत्वाकांक्षा – 45 प्रतिशत
समान रुचि – 45 प्रतिशत
वित्तीय स्थिरता- 40 प्रतिशत
दया की भावना- 32 प्रतिशत

कोविड की दूसरी लहर के बाद ऑनलाइन डेटिंग में सकारात्मक व्यवहार में काफी बढ़ोत्तरी देखी गई है। सर्वे में शामिल 10 में से 9 भारतीयों को महसूस होता है कि डेटिंग के सकारात्मक व्यवहारों में बढ़ोत्तरी हुई है।
2021 में शीर्ष 5 डेट्स के जो विकल्प हैं उसमें-
लॉन्ग ड्राइव
रेस्टोरेंट में डाइनिंग
नजदीक के स्थानीय कैफे, चाय शॉप
पार्क में या नजदीक में वॉक पर जाना
जब थियेटर खुलेंगे तो मूवी के लिए जाना
पिछले साल बंबल ने अपने प्लेटफॉर्म में अनेक अपडेट किए, जिसमें डेटिंग प्रोफाइल में 150 नए इंटररेस्ट बैज फ्री की शुरुआत की और अपना नाईट इन फीचर लॉन्च किया, जहां दो लोग वीडियो चैट में इंटरैक्टिव गेम में हिस्सा ले सकते हैं। समर्पिता समद्दर कम्युनिकेशन डायरेक्टर बंबल इंडिया ने कहा कि जैसा हमारी नई रिसर्च में सामने आया है कि कोविड के बाद हर दो में से एक भारतीय स्थायी संबंध की तलाश कर रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।