कोलकाता : कोविड – 19 के मरीजों की बढ़ती संख्या और मरीजों की परेशानी देखकर मेडीबडी नयी सुविधा लाया है। हॉस्पिटल बेड एविबिलिटी चेकर नामक नया फीचर अब मेडीबडी ऐप पर उपलब्ध होगा जिसमें नजदीकी अस्पतालों की जानकारी भी मिलेगी। ऐप के इस नये फीचर से अस्पतालों में बेड की उपलब्धता, उनका पता भी जाना जा सकेगा। ऐप आईओएस और एन्ड्रॉएड मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकेगा। विस्तृत जानकारी के लिए इस लिंक पर जाएं –
Online Covid Bed Availability checker