गारूलिया मिल हाई स्कूल ( एच. एस.) में हिन्दी दिवस समारोह

कोलकाता । गारूलिया मिल हाई स्कूल ( एच. एस.) के प्रांगण में डॉ सदानंद साह की अध्यक्षता में हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का केंद्रीय विषय “तकनीकी विकास के दौर में हिंदी की चुनौतियां” रखा गया था। इस संगोष्ठी की प्रमुख वक्ता ऋषि बंकिम चंद्र सांध्य महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ कलावती कुमारी और ऋषि बंकिम चंद्र महिला महाविद्यालय के हिन्दी विभागाध्यक्ष प्रो. एन चंद्रा राव थे । डॉ कलावती कुमारी ने स्पष्ट किया कि चुनौतियां है तो ही जीवन की सार्थकता है साथ ही हिंदी के साथ तकनीकी असुविधाएं वेब साइट से लेकर ईमेल तक और टंकन से लेकर मुद्रण तक की समस्याओं पर सारगर्भित व्याख्यान दिया । प्रो. एन चंद्रा राव ने हिंदी की तकनीकी चुनौतियों के साथ ही आने वाले भविष्य की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक संस्कृत के आचार्य दामोदर पाठक, उर्दू के मुमताज़ अहमद, हिंदी के श्री कन्हैया भगत, भूलोक के श्री प्रभास कोले, इतिहास के धीतीश हाल्दार,और अंग्रेजी की रेखा साव ने अपने- अपने विचार रख कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। बच्चों ने भी पूरी प्रतिबद्धता से प्रस्तुति दी जिसमें प्रमुख रूप से पीयूष, प्रियांशु, सुमित,सुशील, अभय, शशि, नीलू ,राहुल आदि ने महत्त्वपूर्ण प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग के शिक्षक डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक विकास कुमार साव ने किया।।।पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ राकेश यादव और कुलदीप कुमार की सराहनीय भूमिका रही।।।कुल मिलाकर स्पष्ट लगा कि हिंदी प्रेम की भाषा है और जहां प्रेम है वहां सब कुछ संभव है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।