चौथे ‘वाद संवाद’ में पहुँचे अभिनेता पंकज त्रिपाठी

0
99

कोलकाता । ‘सन्मार्ग”- ‘वाद संवाद’ के चौथे संस्करण में”आरक्षण – न्यायसंगत समाज नहीं बनाता” विषय पर परिचर्चा आयोजित की गयी । इस कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने सम्बोधित किया । इसके अलावा इसके वक्ताओं में, उदित राज (अध्यक्ष, असंगठित श्रमिक और कर्मचारी कांग्रेस), गुरु प्रकाश (राष्ट्रीय प्रवक्ता, भाजपा), सुबोधकांत सहाय (पूर्व गृह मंत्री), परमहंसिनी आयुर्वेद के संस्थापक डॉ. पीयूष द्विवेदी, डॉ. तारा दूगड़ (साहित्यकार), नैना मोरे (सेलिब्रिटी मोटिवेशनल स्पीकर) ने कार्यक्रम को सफल बनाया। इसका संचालन वरिष्ठ पत्रकार मनोज्ञा लोईवाल ने किया। इसके अलावा इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया जिनमें विवेक गुप्ता (विधायक और सन्मार्ग समूह के चेयरमैन), रुचिका गुप्ता (कार्यकारी निदेशक, सन्मार्ग ग्रुप), विक्की राज सिकारिया (सम्पन्न ग्रुप), अमित सरावगी (एमडी, अनमोल फीड्स प्राइवेट लिमिटेड), पश्चिम बंगाल के एमएसएमई डेवलपमेंट फोरम की अध्यक्ष, सीएस व अधिवक्ता डॉक्टर ममता बिनानी, ऑस्टिन प्लाईवुड के निदेशक निशांत अग्रवाल और कुशल भारत समूह के प्रबंध निदेशक नरेश अग्रवाल इसमें शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

20 − 3 =