जल्द जून का संशोधित बिजली बिल भेजेगी सीईएससी, जुलाई का बिल आएगा…

कोलकाता : महानगर में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी कलकत्ता इलेक्ट्रिक सप्लाई कॉरपोरेशन (सीईएससी) की ओर से जल्द अपने उपभोक्ताओँ को जून महीने का संशोधित बिल भेजा जाएगा। सीईएससी के एक वरिष्ठ अधिकारी की ओर से इसकी जानकारी मिली है। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में लॉकडाउन खुलने के बाद सीईएससी की ओर से उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग की गयी थी लेकिन अभी उन्हें जुलाई का बिल नहीं भेजा जाएगा। गौरतलब है कि लॉकडाउन के बाद जब सीईएससी की ओर से उपभोक्ताओं को बिजली का बिल भेजा गया तो उपभोक्ताओं ने कंपनी पर ज्यादा बिल भेजने का आरोप लगाया था। यहाँ तक कि राज्य के बिजली मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय के घर भी ज्यादा बिजली बिल भेजा गया था। इसके बाद राज्य सरकार ने सीईएससी को सख्त हिदायत दी थी, जिसके बाद कंपनी ने उपभोक्ताओं को राहत दी थी। सीईएससी के अधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी उपभोक्ताओं को बताया जा रहा था कि कंपनी जून का बिल जल्द साझा करेगी। पता चला है कि जिन लोगों ने जून के बिल का भुगतान कर दिया है उनका बिल अमाउंट अलग होने पर उसे अगले बिल के साथ एडजस्ट कर दिया जाएगा। वहीं जुलाई महीने का बिल कंपनी जून के बिल के आने के 27-30 दिनों के बाद भेजेगी। ताकि उपभोक्ताओं को भुगतान करने में परेशानी का सामना न करना पड़े।

(साभार – नयी आवाज डॉट कॉम)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।