जीएचसीएल के क्वार्टर फोर के नतीजे घोषित

कोलकाता : केमिकल और टेक्सटाइल कम्पनी जीएचसीएल की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिये हैं। जीएचसीएल के प्रबन्ध निदेशक आर एस जालान ने कहा कि कोविड -19 और लॉकडाउन के कारण कारोबार पर असर पड़ा है। कम्पनी ने सरकार के सभी निर्देशों का पालन किया है और कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की छूट तथा सभी सुविधाएँ दी गयी हैं। निर्माण इकाईयाँ लम्बे समय़ तक बन्द रहने के कारण उत्पादन तथा विक्रय पर असर पड़ा है। सरकार, अंशधारकों का सहय़ोग मिला है। चालू वित्त वर्ष के क्वार्टर फोर में नेट रेवेन्यू 734 करोड़ रहा जो कि पिछले साल 915 करोड़ रुपये था। ईबीआईडीटीए 241 करोड़ रुपये से घटकर 161 करोड़ रुपये रह गया। नेट प्रॉफिट 119 करोड़ से घटकर 80 करोड़ रह गया है। सालाना नेट रेवेन्यू 3 प्रतिशत कम हो गया औऱ 3385 करोड़ रुपये से घटकर 3272 करोड़ रुपये रह गया है मगर सालाना नेट प्रॉफिट 13 प्रतिशत बढ़कर 407 करोड़ रुपये हो गया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।