जेजीयू ने 7 ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालयों से मिलाया हाथ

नयी दिल्ली : ओ.पी. जिन्दल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) ने शिक्षा के क्षेत्र में एक कदम आगे बढ़ाते हुए ऑस्ट्रेलिया के 7 शीर्ष विश्वविद्यालयों से हाथ मिलाया है। न्यू साउथ वेल्स की गवर्नर मार्गरेट बेजली द्वारा जेजीयू के प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया गया और वे ऑस्ट्रेलियन विश्वविद्यालयों के साथ हुए समझौते के दौरान उपस्थित रहीं। इस प्रतिनिधिमण्डल का नेतृत्व प्रो. डॉ. सी. राजकुमार ने किया। यह समझौता मैक्यूरी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू साउथ वेल्स, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू इंग्लैंड, यूनिवर्सिटी ऑफ न्यू कैसल, यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी, यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी सिडनी, वेस्टर्न सि़डनी यूनिवर्सिटी के साथ हुआ। इस मौके पर मार्गरेट बिजली ने प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के सम्बन्ध मजबूत होंगे। इस समझौते के तहत जेजीयू में 100 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई विद्यार्थी इंडिया इम्मरशन प्रोग्राम के लिए आएंगे। जेजीयू के संस्थापक वाइस चांसलर प्रो. सी. राजकुमार ने इसे ऐतिहासिक समझौता करार दिया और कहा कि इस समझौते के बाद संस्थान के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को इन सम्बन्धित संस्थानों में अधिक अवसर मिलेंगे और दोनों के देशों के बीच शोध और उच्च शिक्षा को लेकर सम्पर्क मजबूत होंगे। उन्होंने भारत में कानून तथा लोकतंत्र विषय पर व्याख्यान भी दिया। गौरतलब है कि जेजीयू में अब तक व्याख्यान, सम्मेलनों और कार्यशालाओं के सिलसिले में 300 से अधिक ऑस्ट्रेलियाई अतिथि आ चुके हैं। द सेंटर फॉर इंडिया – ऑस्ट्रेलिया स्टडीज (सीआईएएस) के निदेशक प्रो. शॉन स्टार्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई विश्वविद्यालय वैश्विक मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी कर सकते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।