डॉ.अभिज्ञात व देवदीप पुरोहित को ‘अग्रसर सम्मान’

कोलकाता/बैरकपुर : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विवेकानंद स्टेडियम में आयोजित खड़दह सांस्कृतिक उत्सव 2019 सम्पन्न हो गया। अग्रसर समाज कल्याण केन्द्र के संयोजन में यह उत्सव का 19 आयोजन था। इस वर्ष यह 13 दिसम्बर से शुरू हुआ। इस दौरान मेला भी लगा था और विज्ञान प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। पेंटिंग, काव्य आवृत्ति, गीत, संगीत व नृत्य प्रतियोगिताओं में सैकड़ों स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। कठपुतली नृत्य ने लोगों को लुभाया। बालीवुड के गायकों शब्बीर कुमार, सुदेश भोंसले व शैलजा सुब्रमण्यम ने अपनी हिन्दी गीतों व इंद्रनील सेन, लावणी भट्टाचार्य, ईमन चक्रवर्ती ने बांग्ला गीतों से लोगों का मन मोह लिया। सांसद सौगत राय ने विज्ञान मेले का उद्घाटन कर उत्सव की शुरुआत की। पत्रकारिता में सराहनीय योगदान के लिए हिन्दी के पत्रकार डॉ.अभिज्ञात और अंग्रेज़ी पत्रकार देवदीप पुरोहित को अग्रसर सम्मान प्रदान किया गया। अग्रसर के कार्यकारी अध्यक्ष सुकंठ बनिक, सचिव अरिजीत घोष, मुख्य संयोजक उत्तम दत्त, मीडिया समन्वयक दिव्येन्दु चौधुरी ने उत्सव के कार्यक्रमों को संयोजित किया था। कार्यक्रमों का संचालन तानिया साहा ने किया। मेले से होने वाली आय से कैंसर व किडनी के मरीजों को आर्थिक सहायता दी जाती है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।