देश में काम करने् की चाह,19 साल के युवा वैज्ञानिक ने ठुकराया नासा का प्रस्ताव

भागलपुर : बिहार के भागलपुर के रहने वाले युवा वैज्ञानिक गोपाल जी ने देश में रहकर काम करने के लिए नासा का ऑफर ठुकरा दिया। गोपाल को आबुधाबी में होने जारी सबसे बड़े साइंसफेयर में बतौर मुख्य आमंत्रित किया गया है। युवा वैज्ञानिक गोपाल जी अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा में काम करने के सपने कौन नहीं देखता, लेकिन बिहार के एक युवा वैज्ञानिक ऐसे भी हैं जिन्होने देश में रहकर शोध करने के लिए नासा का ऑफर ठुकरा दिया। ये शख्स हैं बिहार के भागलपुर निवासी गोपाल जी। 19 वर्षीय गोपाल बचपन से ही मेधावी थे, हालांकि ऐसा नहीं था कि उनके लिए सब आसान था। साल 2008 में आई बाढ़ ने उनके गाँव में भीषण तबाही मचाई और तब सब बर्बाद हो गया। इस परेशानी भरे माहौल में भी गोपाल ने हिम्मत नहीं हारी। साल 2014 में जब गोपाल 10वीं में थे, तभी उन्होने बनाना बायो सेल कि खोज कि और इस खोज के लिए उन्हे इंस्पायर्ड अवार्ड से नवाजा गया। गोपाल साल 2017 में प्रधानमंत्री मोदी से मिले और पीएम मोदी ने उन्हे एनआईएफ़ अहमदाबाद भेज दिया, जहां उन्होने कुल 6 आविष्कार किए। गोपाल की गिनती दुनिया के 30 स्टार्टअप वैज्ञानिकों में भी होती है। गोपाल फिलहाल देहारादून में बनी लैब में शोध और अनुसंधान कर रहे हैं, लेकिन वे झारखंड में लैब विकसित कर शोध करना चाहते हैं। अगले महीने आबूधाबी में विश्व का सबसे बड़ी विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित होनी है और गोपाल को उस आयोजन में बतौर मुख्य वक्ता आमंत्रित किया गया है। इस विज्ञान प्रदर्शनी में विश्व भर से करीब 6 हज़ार से अधिक वैज्ञानिक शामिल होंगे। दैनिक भास्कर के अनुसार गोपाल ने हर साल 100 बच्चों की मदद करने का फैसला किया है, इसी के साथ गोपाल अबतक 8 बच्चों के आविष्कारों का पेटेंट भी करा चुके हैं। गोपाल ने अबतक को कमाल के आविष्कार किए हैं उनमें पेपर बायो सेल, किसी भी ताप पर आकार न बदलने वाला गोपोनियम एलोय, 5 हज़ार डिग्री सेल्सियस तक का ताप उत्पन्न करने वाला जी स्टार पाउडर, बनाना नैनो फाइबर और सोलर माइल समेत कई आविष्कार शामिल हैं।

(योर स्टोरी)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।