कोलकाता : द हेरिटेज स्कूल में गणतन्त्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण मुख्य अतिथि नेशनल कैडेट कॉर्प के ग्रुप कमांडर कॉमडोर आलोक चटर्जी ने किया। उनके साथ उनकी पत्नी श्रृति चटर्जी भी मौजूद थीं। कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रवीर राय तथा केबीटी के सीईओ प्रदीप अग्रवाल भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों ने देशभक्तिपरक कविताएँ, भाषण प्रस्तुत किये। इस अवसर पर नृत्य तथा गीत की प्रस्तुति भी हुई।
Home हर हाथ में किताब/ हिन्दी के प्रहरी युवा सृजन/ शुभजिता प्रतिभा सम्मान/युवा सृजन चुनौती द हेरिटेज स्कूल में गणतन्त्र दिवस समारोह