कोलकाता । द हेरिटेज स्कूल में हाल ही में विंटर कार्निवल ‘कोलाहल’ का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रख्यात शास्त्रीय संगीत गायिका कौशिकी चक्रवर्ती एवं विजुअल आर्टिस्ट सुशांत पाल उपस्थित थे । कार्निवल में 5 हजार से अधिक विद्यार्थियों एवं अभिभावकों ने कई गतिविधियों में भाग लिया । इन गतिविधियों में क्ले मॉडलिंग, गायन, नृत्य समेत कई अन्य गतिविधियाँ शामिल थीं । इस अवसर पर केबेटी द्वारा विशेष जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित स्कूल सूर्य किरण के बच्चों ने भी नृत्य प्रस्तुति दी । सुशांत पाल ने कार्निवल में आयोजित सांस्कृतिक एवं कलात्मक गतिविधियों की सराहना की । कौशिकी चक्रवर्ती ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा करते हुए बधाई दी । द हेरिटे स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू ने शिक्षक – शिक्षिकाओं की सराहना की । राष्ट्रीय शिक्षा नीचि 2020 को ध्यान में रखते हुए रिसाइक्लिंग, सृजनात्मकता एवं समग्र शिक्षा पर कार्निवल में जोर दिया गया ।
Home युवा सृजन/प्रतिभा/ प्रतियोगिताएं शैक्षणिक समाचार / शुभजिता क्सासरूम/ रोजगार द हेरिटेज स्कूल में विंटर कार्निवल ‘कोलाहल’ आयोजित