कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में नर्सरी एवं किंडरगार्टन की छात्राओं के लिए वर्चुअल स्पोर्ट्स मीट आयोजित की गयी। प्रत्येक कक्षा को 2 समूहों में विभाजित किया गया था और प्रत्येक समूह में 15 छात्राएँ थीं। शिक्षिकाओं ने रोचक और स्किल यानी कौशल पर आधारित गतिविधियाँ प्रत्येक समूह के लिए चुनी थीं। छात्राओं को उनके प्रदर्शन का वीडियो भेजने के लिए समय दिया गया था और कम से कम समय में नियमों का पालन करते हुए कार्य पूरा करने को कहा गया था। इन गतिविधियों के जरिए फाइन मोटर स्किल्स, हाथों और आँखों का संयोजन, संतुलन, शक्ति और एकाग्रता की पहचान की गयी। नर्सरी की छात्राओं के लिए इट्स लॉन्ड्री टाइम प्रतियोगिता आयोजित की गयी। केजी की छात्राओं के लिए कंडिशनिंग कोस्टर्स, जगलर्स एक्ट जैसी गतिविधियाँ शामिल थीं। नर्सरी सी की छात्राओं की प्रिशियस पिगी एक प्रमुख आकर्षण थी।
- समाचार
- शहरनामा/ चलते हुए
- युवा सृजन/प्रतिभा/ प्रतियोगिताएं
- शैक्षणिक समाचार / शुभजिता क्सासरूम/ रोजगार
- स्थानीय समाचार