नाओमी ओसाका बनीं ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2021 की विजेता

जापान की नाओमी ओसाका ने ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल मैच में जेनिफर ब्रैडी को 6-4, 6-3 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली । ओसाका ने सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को 6-3, 6-4 से हराया था। 23 वर्षीय नोआमी ओसाका का यह चौथा ग्रैंडस्लैम है। इससे पहले वह 2018 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीत चुकी हैं। ओसाका से फाइनल मैच हारने वाली जेनिफ ब्रैडी पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंची थी। सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स को हराने के बाद ओसाका इस मैच की प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। और उन्होंने अपने प्रदर्शन से फैन्स को निराश नहीं होने दिया। जीत के बाद नाओमी ओसाका ने अपने ही अंदाज में में जेनिफर को बधाई देते हुए कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि यह लड़की मेरे लिए आगे समस्या बनेगी। पिछले कुछ महीने से मैं देख रही हूं तुमने शानदार खेल दिखाया। यू एस ओपन के सेमीफाइनल में भी हम एक दूसरे के खिलाफ खेल चुके हैं। बहुत बधाई।’ कोरोना के बाद दर्शकों भी मैदान पर लाइव मैच देखने के लिए मौजूद थे। ओसाका ने दर्शकों को भी शुक्रिया कहा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।