नेताजी नगर सांध्य कॉलेज में तीसरा पुस्तक मेला संपन्न

कोलकाता : नेताजी नगर सांध्य कॉलेज में सांस्कृतिक उप-समिति एवं आईक्यूएसी द्वारा 17-18 फ़रवरी को दो दिवसीय तीसरे पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। पुस्तक मेले का उद्घाटन नेताजी नगर कॉलेज के प्रभारी डॉ. विश्वजीत भद्रा ने किया। उन्होंने कहा कि तकनीकी के इस युग में कॉलेज और विद्यालय के विद्यार्थियों में पुस्तक पढ़ने की और संस्कृति को विकसित करने के लिए हर कॉलेज और शिक्षा प्रतिष्ठानों में पुस्तक मेले का आयोजन जरूर होना चाहिए। जिससे छात्रों में पुस्तकों के प्रति दिलचस्पी पैदा हो। पुस्तक मेले में छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षकों एवं लेखकों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पुस्तकें खरीदी। पुस्तकों की बिक्री इस मेले में पिछले मेलों से काफी अधिक रही। शिक्षक एवं छात्रों ने पुस्तक मेले के आयोजन को सार्थक एवं उपयोगी बताया। पुस्तक मेला में ‘देज पब्लिसेर्स’ जैसे जाने-माने लगभग 10 प्रकाशकों ने स्टॉल लगाया। इस मौके पर प्रधान अतिथि के रूप में कोलकाता नगर निगम, बोरो 10 के चेयरमैन तपन दासगुप्ता, कॉलेज के सभापति संदीपन मजूमदार ,आईक्यूएसी संयोजक प्रो. पिनाकी रंजन दे, बंगला विभाग के प्रमुख डॉ. अग्निमित्र घोष, जनसंचार विभाग के प्रमुख प्रो. शाश्वत बंदोपाध्याय, प्रो. अनुसूया कर , प्रो. भजन चन्द्र बर्मन , प्रो. सद्दाम होसैन, प्रो. सुकन्या सेनगुप्ता, कॉलेज लाइब्रेरियन दीपक कुमार सहित सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित थे।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।