पुरुलिया में 900 मेगावाट की हाइड्रो पावर परियोजना में निवेश को इच्छुक है जापान

0
130

कोलकाता । मर्चेन्ट्स चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा भारत एवं जापान के आर्थिक सम्बन्धों को लेकर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। इस विशेष सत्र को कोलकाता में जापान के कौंसुल जनरल नाकागावा कोइची, जापान की कौंसुलेट जनरल एवं आर्थिक शोधकर्ता कस्तुरा किताबा एवं जापान के वरिष्ठ आर्थिक मामलों के अधिकारी अभिजीत भट्टाचार्य ने सम्बोधित किया। अपने सम्बोधन में कौंसुल जनरल नाकागावा कोइची ने कहा कि कोलकाता और जापान रणनीतिक सम्बन्धों के 70 साल पूरे हो रहे हैं। पिछले वित्त वर्ष में भारत एवं जापान का कुल व्यवसाय 12 बिलियन डॉलर था। भारत में जापान की 1439 पंजीकृत कम्पनियाँ हैं जिसमें से 27 पश्चिम बंगाल में हैं। उर्जा, परिवहन एवं पर्यावरण के क्षेत्र में दोनों देश काम कर रहे हैं। जापान की ओर से भारत में अगले 5 वर्षों में 5 ट्रिलियन येन का निजी निवेश होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि जापान हरित उर्जा के क्षेत्र में साझीदारी में रुचि रखता है जिसमें ग्रीन हाइड्रोजन एवं इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण शामिल है। जापान पुरुलिया में 900 मेगावाट की हाइड्रो पावर परियोजना में निवेश करना चाहता है। आधारभूत संरचना पर बात करते हुए नाकागावा ने कहा कि मुम्बई – अहमदाबाद हाई स्पीड रेलवे जापान की वित्तीय साझीदारी वाली महत्वपूर्ण परियोजना है। पश्चिम बंगाल में फूजी सॉऱ्ट न्यू टाउन में सेन्टर ऑफ एक्सीलेंस ला रहा है। जापान ने खड़गपुर एवं सिंगुर में एग्रो फार्मिंग क्षेत्र में भी वित्तीय सहायता दी है। 2017 में जापान की स्टार्ट अप कम्पनी टेरामोटा ने पर्यावरण अनुकूल ई रिक्शा को वित्तीय सहायता दी थी। सत्र में धन्यवाद एमएसएमई पर एमसीसीआई काउंसिल के चेयरमैन संजीव कुमार कोठारी ने दिया।

Previous article2030 तक 110 बिलियन टन होगी श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट की क्षमता
Next articleएचआईटीके में नए विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन प्रोग्राम कम्पास
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

4 + 10 =