फेसबुक के ‘वी द विमेन’ के तीसरे संस्करण में महिलाओं के मुद्दे पर चर्चा

बरखा दत्त बनीं ‘वी द विमेन’ की संचालक का मंच बना महत्वपूर्ण चर्चा का माध्यम
मुम्बई : फेसबुक के ‘वी द विमेन’ के तीसरे संस्करण में विभिन्न क्षेत्र की हस्तियों ने शिरकत की। मशहूर पत्रकार बरखा दत्त द्वारा संचालित इस शो की थीम ‘ओपेनिंग डोर’ था। इस स्टेज शो में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, फिल्म निर्देशक करण जौहर, अभिनेत्री कटरीना कैफ, फैशन डिजाइनर सन्दीप खोसला, कैंसर सर्वाइवर अभिनेत्री लीजा रे, सोनाली बेन्द्रे एवं ताहिरा कश्यप, अभिनेत्री आलिया भट्ट और उनकी बहन शाहीन भट्ट, शाइना एन सी ने विचार रखे। सानिया अपने सफर की यादों को साझा करते हुए कहा, ‘मुझे विद्रोही का टैग दे दिया गया मगर मैं नहीं थी और यह इसलिए था कि मैंने आवाज उठायी। मुझे लगता है कि हर क्षेत्र की तरह बॉलीवुड में भी समानता एक महत्वपूर्ण मुद्दा है।महिलाओं के लिए यह रोजमर्रा की लड़ाई है। अगर आप सुन्दर दिखती हैं तो लोग आपको गम्भीरता से नहीं लेते।’ थिएटर अभिनेत्री डॉली ठाकुर ने शिवसेना नेत्री प्रियंका चतुर्वेदी और शाइना एन से ‘राजनीति क्या अब भी पुरुषों की दुनिया है’, विषय पर चर्चा की। शाइना एन सी ने कहा कि अनुभवी राजनेताओं के लिए भी भारतीय राजनीति जटिल है और इस क्षेत्र में स्थापित होने की कोशिश कर रही महिलाओं को भी विशेषकर उनकी ही पार्टी से काफी विरोध झेलना पड़ता है। अधिवक्ता मृणालिनी देशमुख ने निर्भया की माँ आशा देवी तथा सीता प्रजापत से बलात्कार और उसके बाद के आतंक पर चर्चा की। सीता प्रजापत ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की यातनाओं को साझा किया जबकि आशा देवी ने कहा कि रोने से कुछ नहीं होगा, न्याय पाने के लिए और भी कठिन लड़ाई लड़नी होगी। इस कार्यक्रम में हैदराबाद कांड की पीड़िता की बहन द्वारा भेजा गया वीडियो सन्देश भी दिखाया गया। निर्देशक करण जौहर ने उन 10 बातों की चर्चा की जिनको बॉलीवुड में पुरुषों को बदलने की जरूरत है। फेसबुक में भारत, दक्षिण एशिया और मध्य एशिया की नीतिगत कार्यक्रमों की प्रभारी शेली ठकराल ने डीआईजी नीतू भट्टाचार्य से बातचीत की। भट्टाचार्य ने सीआरपीएफ माँ की भावनाओं और बेटी के प्रति अपनी चिन्ता साझा की। बरखा दत्त भी कार्यक्रम को लेकर उत्साहित दिखीं। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र के लोगों को सम्मानित भी किया गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।