बंगाल में कामधेनु कलर मैक्स शीट को मिलेगी मजबूती

0
55

कोलकाता । ब्रांडेड टीएमटी बार के खुदरा बाजार में भारत के सबसे बड़े निर्माता और विक्रेता, कामधेनु लिमिटेड ने पश्चिम बंगाल में कामधेनु कलर मैक्स ब्रांड की बाजार मे अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए व्यावसायिक रणनीति की घोषणा की। कंपनी उच्च क्वालिटी वाली कलर कोटेड शीट और जी सी शीट के अपने ब्रांड ‘कामधेनु कलर मैक्स’ की राज्य में उत्पादन क्षमता को अगले एक वर्ष में 2000 मीट्रिक टन सालाना और 3000 मीट्रिक टन सालाना  करने की योजना बना रही है। कंपनी की कारोबारी योजनाओं के बारे में कामधेनु लिमिटेड के निदेशक सुनील अग्रवाल ने कहा, ’’राज्य में निरंतर आर्थिक विकास और आवास और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की बढ़ती मांग को देखते हुए, हम इस क्षेत्र में उच्च क्वालिटी वाली कलर कोटेड शीट और जी सी शीट की उत्पादन क्षमता में इज़ाफा कर रहे हैं।“ उन्होंने आगे कहा, “अंतर्राष्ट्रीय मानकों के समकक्ष कामधेनू कलर मैक्स रिहाइशी और औद्योगिक परियोजनाओं में रूफिंग व क्लैडिंग के लिए खूबसूरत समाधान पेश कर रही है। ये हल्की शीट इंस्टॉल करने में आसान हैं और इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य में तेज़ी आती है। ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज़ेशन सुनिश्चित करने के लिए कामधेनु कलर मैक्स रेंज संबंधित उत्पाद भी मुहैया कराती है जैसे रेन वाटर सिस्टम, रेन गटर, क्रिम्पिंग कर्व, सैल्फ ड्रिलिंग स्क्रू आदि।“ कामधेनू कलर मैक्स’ एक प्रि-पेन्टेड प्रॉडक्ट है जो चयन हेतु आकर्षक रंगों की विस्तृत रेंज पेश करता है। हाई क्वालिटी स्टील अलॉय की अनेक परतों पर एक खास कोटिंग ’कामधेनु कलर मैक्स’को सक्षम बनाती है की वह क्रैकिंग व पीलिंग, चरम मौसम व भारी निर्माण के दौरान प्रतिरोध कर सके। यह न सिर्फ शीट को पूरी तरह ज़ंग से मुक्त एवं वाटरप्रूफ बनाता है बल्कि अंदरूनी हिस्से को गर्मियों में शीतल तथा सर्दियों में गर्माहट भरा बनाए रखता है। यह ईको-फ्रैंडली उत्पाद इमारत के कार्बन फुटप्रिंट को न्यूनतम कर के ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर भी खरा उतरता है। कामधेनु स्टील निर्माण की जानकारी और विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए सर्वोत्तम कच्चा माल चुन कर सर्वश्रेष्ठ तकनीक एवं प्रक्रियाओं द्वारा बेहतरीन क्वालिटी के उत्पाद पेश करती है। यह उत्पाद कड़ी क्वालिटी जांच से गुज़रता है इसलिए हर मौसम में टिका रहता है।

Previous articleयुवा संगम 2 में भाग लेने दुर्गापुर पहुँचा पुडुचेरी का प्रतिनिधि मंडल
Next articleआश्वासन
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

seventeen − fourteen =