बंगाल: 12वीं में बेटे से ज्यादा नंबर लाकर मां ने पेश की मिसाल

0
13

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की उच्च माध्यमिक (12वीं) की परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। यहां 38 साल की लतिका मंडल ने मिसाल कायम की है। लतिका ने अपने बेटे के साथ 12वीं की परीक्षा दीं और मां-बेटे दोनों ही परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। दिलचस्प यह है कि लतिका को बेटे से ज्यादा अंक मिले। लेकिन मां तो आखिर मां ही है, उसे इस बात का दुख है कि बेटे के उससे कम नंबर आए हैं। लतिका मंडल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेटे को उनसे ज्यादा नंबर मिलते तो वह ज्यादा खुश होतीं। दूसरी ओर बेट सौरव का कहना है कि मां से कम नंबर आने पर भी वह खुश है क्योंकि हारकर भी जीत उसी की हुई है।

शादी के बाद छूट गई थी पढ़ाई

नदिया जिले के शांतिपुर के नृसिंहपुर इलाके के रहने वाले दिहाड़ी मजदूर असीम मंडल की शादी 20 साल पहले लतिका से हुई थी। इसके बाद वह आगे पढ़ नहीं पाईं लेकिन मन के किसी कोने पर पढ़ाई के लिए ललक बरकरार थी। इसके बाद उनके बेटे ने उन्हें आगे पढ़ने के लिए उत्साहित किया। लतिका ने रवींद्र ओपन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और वहां से 2020 में माध्यमिक परीक्षा दी और अच्छे नंबरों से पास हुईं। अगल साल उन्होंने नृसिंहपुर हाई स्कूल में कला विभाग में 11वीं में दाखिल लिया। लतिका को परीक्षा में 324 अंक और बेटे को 284 अंक मिले हैं। लतिका आगे ग्रैजुएशन करना चाहती हैं।

Previous articleउच्च माध्यमिक परीक्षा में 89.25 फीसदी विद्यार्थी हुए सफल
Next articleयूपीएससी परिणाम, शीर्ष 4 पर रहा लड़कियों का दबदबा, इशिता किशोर सबसे आगे
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

four × 5 =