सृजन/ साहित्य/ संस्मरणसिनेमा/ टीवी/रंगमंच/संगीत/ नृत्य/ कला बांग्ला फिल्म ‘जोटुगृह’ का पोस्टर जारी By शुभजिता - April 18, 2021 0 263 Share Facebook Twitter Pinterest WhatsApp कोलकाता : बांग्ला फिल्म ‘जोटुगृह’ का पोस्टर जारी कर दिया गया है। सप्तस्व बसु द्वारा निर्देशित यह फिल्म नेक्स्ट जेन वेंचर द्वारा प्रस्तुत की जा रही है। फिल्म में बॉनी सेनगुप्ता, अनामिका, सोहिनी, माही, राजदीप गुप्ता, रन्जय विष्णु नजर आएँगे।