कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल में हाल ही में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जैवलिन थ्रोवर व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा उपस्थित थे। विद्या मंदिर सोसायटी के महासचिव मेजर जनरल वी. एन. चतुर्वेदी (सेवानिवृत्त) ने ध्वजारोहण कर खेलों की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल के स्वागत भाषण से हुई। विद्यार्थी खेल सचिव (स्टूडेंट स्पोर्ट्स सेक्रेट्री) विशाल कृपलानी एवं युक्त खेमका मशाल वाहक बने। शपथ स्टूडेंट प्रेसिडेंट देवांशु चौधरी ने ली। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए अरबिक ड्रिल, पुश अप, एक पैर से स्कीपिंग समेत कई तरह की खेल प्रतियोगिताएँ हुई जिनमें जगलिंग द बलून इन्डेक्स, हुला हूप जैसी कई प्रतियोगिताएँ शामिल थीं। बिड़ला हाई स्कूल की निदेशक मुक्ता नैन ने विद्यार्थियों को सम्बोधित किया । पुरस्कार वितरण में विजेताओं को सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन खेल सचिव युक्त खेमका ने दिया।
रिपोर्ट – युक्त खेमका
खेल सचिव, बिड़ला हाई स्कूल
- समाचार
- शहरनामा/ चलते हुए
- युवा सृजन/प्रतिभा/ प्रतियोगिताएं
- शैक्षणिक समाचार / शुभजिता क्सासरूम/ रोजगार
- स्थानीय समाचार