भवानीपुर कॉलेज में दो दिवसीय ‘नेक्सस 22’ का आयोजन

ऋषभ कोठारी ने किया उद्घाटन 
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज द्वारा आयोजित दो दिवसीय नेक्सस 22 का उद्घाटन मर्चेंट चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के अध्यक्ष ऋषभ कोठारी ने दीपमाला प्रज्वलित कर किया जिसमें कोलकाता के प्रसिद्ध चौदह कॉलेज जैसे आशुतोष कॉलेज , स्कॉटिश चर्चकॉलेज, टीएचके कॉलेज, हेरिटेज एकेडमी आदि के प्रतिनिधियों ने भी साथ दिया।यह कार्यक्रम कॉलेज के जुबली सभागार में संपन्न हुआ। दो दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में विभिन्न इवेंट्स में बहुत ही महत्वपूर्ण और समसामयिक विषयों पर कॉलेजों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागी बनकर हिस्सा लिया। भवानीपुर कॉलेज का विद्यार्थी आदित्य अग्रवाल बीबीए तृतीय वर्ष जिसने नेक्सस के इवेंट अपना विषय रखा फंडिंग और आर ओ आई के अंतर्गत कार्बन, फार्मिंग और कार्बन ट्रेडिंग पर अपने विचार रखे । प्रमुख रूप से ड्रीम टू डॉन, नेक्स्ट बिग बैंकरप्सी, दी ग्रेट ओवरहॉल, सोशयल मिडिया टाइकॉन, दी सूट स्क्वाड, स्पेशल परफार्मेंस, अंडर दी हैमर, कोर्पोरेट चाणक्य आदि विभिन्न इवेंट्स रहे जिसके अंतर्गत चौदह कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आशुतोष कॉलेज, टीएचके कॉलेज, जीडी बिरला हैरिटेज एकेडमी, स्कॉटिश चर्चकॉलेज, श्री शिक्षायतन कॉलेज, शिवनाथ शास्त्री कॉलेज आदि कॉलेजों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। विनय चौधरी, अभिषेक टेकरीवाल निर्णायक मंडल में रहे ।कोर्पोरेट चाणक्य में स्कॉटिश चर्चकॉलेज, श्री शिक्षायतन कॉलेज, हेरिटेज एकेडमी, शिवनाथ शास्त्री कॉलेज,भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज, मौलाना आजाद कॉलेज आदि कॉलेज की टीम ने हिस्सा लिया जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रोडक्ट के विषयों जैसे,टाटा ग्लूको प्लस, पत्रावली, ड्रीम केक, नायज़पोड्स वायरलेस हेडफोन, प्राकट जो प्राकृतिक कटलरी पर था। निर्णायक मंडल ने मार्केटिंग, कॉस्ट और वितरण संबंधित कई प्रश्न किए । इन्स्टाग्राम पर ‘हम भी इको फ्रेंडली’ शीर्षक से भवानीपुर कॉलेज के विद्यार्थियों ने अपना प्रेजेंटेशन दिया जो सराहनीय रहा। टीएचके कॉलेज के विद्यार्थियों ने ‘जूट वाला’ प्रोडक्ट के विषय में विस्तार से जानकारी दी।गौरव बाजोरिया, सुधीर बांठिया, चंद्रेयी बागची, सिद्धार्थ मल्लिक, सृष्टि चेतनी, अंकुर चतुर्वेदी, विनय चौधरी, अभिषेक टेकरीवाल और सिद्धार्थ मल्होत्रा निर्णायक मंडल में रहे।इस दो दिवसीय नेक्सस में सत्तर से अधिक वालेन्टियर्स ने नेक्सस में होने वाले हर विषय से संबंधित प्रबंधन और व्यवस्था में योगदान दिया। अंडर दि हैमर इवेंट के अंतर्गत आईपीएल अॉपशन में ग्यारह कॉलेज की टीम के विद्यार्थियों ने बहुत ही उत्साह से भाग लिया जिसे गौरव बाजोरिया द्वारा संचालित किया गया। विद्यार्थियों को आईपीएल के खिलाड़ियों का ऑक्शन करवाया और टीम को प्रोत्साहित किया जिसकी परिकल्पना हूबहू आईपीएल के आप्शन के अनुरूप रही। कॉलेज के जुबली हॉल, कॉन्सेप्ट हॉल और प्लेसमेंट हॉल में दोनों दिन पूरे दिन कार्यक्रम चले। सभी वोलिंटियर्स, निर्णायक मंडल को लंच पेकेट भी दिए गए। चौबीस अगस्त चार बजे नेक्सस के समाप्त होने पर सभी जीते हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में 350 विद्यार्थियों और चालीस से अधिक शिक्षकों और शिक्षिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।प्रो दिव्या ने वोलिंटियर्स की टीम का चुनाव किया और उनके कार्यों का ब्यौरा लिया। डीन प्रो दिलीप शाह और प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। भवानीपुर कॉलेज, जेडी बिरला कॉलेज, शिक्षायतन कॉलेज, आशुतोष कॉलेज के विद्यार्थियों को कई प्रतियोगिता में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।