भारत सिर्फ़ जमीन का टुकड़ा नहीं, संस्कृति है : विश्वंभर नेवर

भवानीपुर कॉलेज में डांस चैंपियनशिप 22 का उद्घाटन
कोलकाता । भवानीपुर एजुकेशन सोसायटी कॉलेज में भवानीपुर डांस चैंपियनशिप (बीडीसी) 2022 के उद्घाटन समारोह में कोलकाता के 15 से अधिक कॉलेज के प्रतिभागियों ने भाग लिया। हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में शिक्षायतन कॉलेज, जेवियर्स युनिवर्सिटी, जे डी बिरला कॉलेज,भवानीपुर कॉलेज, आईआईएच एम, श्री शिक्षायतन, जेवियर्स युनिवर्सिटी आदि कॉलेजों के विद्यार्थियों ने भाग लिया । इस लोकप्रिय प्रतियोगिता में शास्त्रीय (क्लासिकल), वेस्टर्न, ड्यूएट क्लासिकल, लोकनृत्य, स्ट्रीट बैटल, बैंड आदि विभिन्न नृत्य प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। भवानीपुर कॉलेज के अत्याधुनिक जुबली में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया ताजा टीवी के निदेशक और छपते छपते हिंदी दैनिक कोलकाता के वरिष्ठ संपादक विश्वंभर नेवर, डीन प्रो दिलीप शाह और प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, डॉ. वसुंधरा मिश्र, भ्रामौरी रॉय, सोमा सुबेदी, देवमित्रा सेनगुप्ता, संचयिता मुंशी ने। साथ में सभी कॉलेजों से आए प्रतिनिधियों ने कार्यक्रम के उद्धाटन समारोह में भाग लिया। प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्यांगना देवमित्रा सेनगुप्ता, भ्रामौरी रॉय, सोमा सुबेदी और पाश्चात्य नृत्य के विशिष्ट नर्तक पूजा काबरा, आयुषी सिंह, गौरव बिंद्रा आदि विशिष्ट नृत्य कलाकारों ने निर्णायकों के रूप में अपनी भूमिका निभाई।
श्री शिक्षायतन, दी हेरिटेज कॉलेज सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय , शिवनाथ शास्त्री कॉलेज, टेकनो कॉलेज, कलकत्ता विश्वविद्यालय, टीएचके जैन कॉलेज, भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज , वोमेन्स क्रिश्चियन कॉलेज, हेरिटेज एकेडमी, आईआईएच एम आदि कॉलेजों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। सभी निर्णायकों ने भी अपनी नृत्य प्रस्तुति दी ।
लोकनृत्य में गुजराती, राजस्थानी , लावनी और मिश्रित लोकगीतों पर बहुत ही ऊर्जा से भरे नृत्य पेश किए । छात्र और छात्राओं से खचाखच भरे सभागार में नृत्य और संगीत का उत्सव मनाया गया और सभी ने आनंद लिया। अतिका खान और तुषिता चुगानी ने कार्यक्रम का संचालन किया। । बीडीसी की संयोजक प्रमुख प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो दिव्या उदेशी रहीं जिन्होंने बीडीसी के सभी प्रतिभागियों और वोलिंटियर्स का दिशानिर्देश किया। मैनेजमेंट की सदस्या नलिनी पारेख ने निर्णायकों को कॉलेज का मोमेंटो प्रदान कर उनका सम्मान किया। कलेक्टिव फ्लेम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को आकार दिया । सेंट जेवियर्स विश्वविद्यालय, शिवनाथ शास्त्री कॉलेज, भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज आदि कॉलेजों के बेहतरीन प्रदर्शन रहे। प्रथम स्थान पर भवानीपुर कॉलेज का स्थान रहा। शिवनाथ शास्त्री कॉलेज द्वितीय रहा।
अंत में प्रो दिलीप शाह, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, प्रो दिव्या उदेशी, डॉ वसुंधरा मिश्र, भ्रामौरी राय ने सभी विजेताओं को मेडल और सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया । इस कार्यक्रम की जानकारी डॉ वसुंधरा मिश्र ने दी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।